भारतीय रेल में सबसे सुन्दर स्टेशन के रूप में श्रेष्ठ कला को दिखाने के लिए मध्य रेलवे के बल्हारशाह तथा चन्द्रपुर स्टेशनों को प्रथम पुरस्कार दिया गया है। बल्हारशाह और चन्द्रपुर रेलवे स्टेशनों को तादोबा वन की पेंटिंग और मूर्तिकला से सुसज्जित किया गया था। यात्रियों ने इसका स्वागत किया और उन्हें स्टेशन में ही तादोबा वन की वन्य जीव सुन्दरता का अहसास हुआ। दोनों स्टेशनों को पुरस्कार राशि के रूप में 10 लाख दिए जाएंगे।
बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले मधुबनी रेलवे स्टेशन और मदुरै रेलवे स्टेशन को दूसरे स्थान पर घोषित किया गया है। पिछले वर्ष अक्टूबर में केवल 10 दिनों में 100 से अधिक कलाकारों ने मधुबनी स्टेशन को मधुबनी चित्रकारी से सजाया।
हैप्पीनेस सिटी’ कैम्पेन का होगा आगाज पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा स्टेशन, पश्चिम रेलवे के गांधीधाम स्टेशन और दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद स्टेशन तीसरा पुरस्कार विजेता घोषित किया गया गया है। तीसरा पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार राशि के रूप में तीन लाख रूपये मिलेगे।