आखिर वह चाकू लेकर किस पर हमला करना चाहता था, पुलिस उगला रही है सच
कोटा.शहर में चाकूबाजी की बढ़ती वारदातों के चलते पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चला रखा है। शनिवार को वृत्ताधिकारी भगवत सिंह हिंगड की अगुवाई में पुलिस लाईन कोटा शहर से 100 पुलिस जवानों की टीम ने थाना नयापुरा और कुन्हाडी क्षेत्रों में सघन चैकिंग की। देर रात कुन्हाड़ी में चाय की दुकान पर बैठे एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली, तो उसके पास धारदार चाकू बरामद किया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को न्यायालय में पेश किया जहां जेल भेज दिया है। नयापुरा क्षेत्र के मस्जिद चौक, हरिजन बस्ती, नेहरू कालोनी व चम्बल पुलिया के आस पास के क्षेत्रों में तथा कुन्हाडी के बापू बस्ती, सकतपुरा क्षेत्र में लगभग 200 संदिग्ध लोगों की चैकिंग की। कुन्हाडी क्षेत्र के रिद्धी राज टावर के पास चाय की दुकान पर संदिग्ध युवक यशी सुवालका उर्फ डेविड निवासी माताजी रोड कुन्हाडी कोटा की चैकिंग की गई तो उसके पास एक अवैध धारदार चाकू मिला। पुलिस उपाधीक्षक भगवतसिंह हिंगड़ ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह चाकू किस इरादे से लेकर घूम रहा था। आरोपी ने एक वारदात की ओर इशारा दिया है। उसकी जांच की जा रही है। इसी तरह महावीर नगर पुलिस ने भी चाकूबाजी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने चाकूबाजी की घटनाओं के मद्देनजर रात्रिकाली गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वृत्ताधिकारियों की अगुवाई में विशेष तलाशी अभियान शुरू किया गया है।