scriptकोटा कलक्टर ने बच्चों से की भावुक अपील – असफलता से डरो नहीं, मैं खुद पीएमटी में फेल हो चुका हूं… | Kota Collector made an emotional appeal - I myself have failed in PMT, we can work hard, giving results is God's work | Patrika News
कोटा

कोटा कलक्टर ने बच्चों से की भावुक अपील – असफलता से डरो नहीं, मैं खुद पीएमटी में फेल हो चुका हूं…

कोटा के जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए एक पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा मैं खुद भी पीएमटी में फेल हो चुका हूं, हम मेहनत कर सकते हैं फल देना ईश्वर का काम है।

कोटाApr 30, 2024 / 09:51 pm

Deepak Sharma

कोटा कलक्टर ने बच्चों से की भावुक अपील

कोटा कलक्टर ने बच्चों से की भावुक अपील

कोटा के जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए एक पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा मैं खुद भी पीएमटी में फेल हो चुका हूं, हम मेहनत कर सकते हैं फल देना ईश्वर का काम है।
जिला कलक्टर ने लिखा कि साहिर साहब की ये पंक्तियां इस जीवन के संघर्षों पर विजय और ईश्वर के उसमें योगदान को पूरे तौर पर रेखांकित करती हैं। कुछ समय बाद आप नीट और जेईई एडवांस के पेपर देंगे, प्यारे बच्चों आपको यह याद रखना है कि हर असफलता आपको मौका देती है जीवन में की गई गलतियों को जीतकर उसे सफलता में बदलने का।
ये परीक्षा एक पड़ाव मात्र है न कि मंजिल और इसमें फेल होना, आपके जीवन की दिशा निर्धारित नहीं कर सकता। मैं खुद इसका उदाहरण हूं, मैं भी पीएमटी में फेल हो चुका हूं। हम केवल मेहनत कर सकते हैं फल देना ईश्वर का काम और वो ईश्वर कभी अपने कर्तव्य में चूक नहीं कर सकता, इसलिए वो हमें सफल बना रहा है तो वो ठीक है और यदि असफल कर रहा है तो शायद वो हमारे लिए दूसरा रास्ता चुन रहा है। इसलिए मुझे आपसे बस इतना कहना है कि आप इस महान भारत की महान संतान हैं और केवल एक परीक्षा को आपके लक्ष्य प्राप्ति की कसौटी नहीं माना जा सकता।
आप चल रहे हो तो गिरोगे भी, लेकिन सार्थकता तब ही है जब आप गिर कर उठें और फिर अपनी मंजिल की ओर चलें, बिना रुके, बिना थके, ताकि इस देश को आप पर गर्व हो सकें।
जय हिंद

Home / Kota / कोटा कलक्टर ने बच्चों से की भावुक अपील – असफलता से डरो नहीं, मैं खुद पीएमटी में फेल हो चुका हूं…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो