bell-icon-header
कोटा

Indian Railways : अब कोटा से मुंबई आना-जाना हुआ आसान, रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए

कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि यह साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से दो अगस्त तक संचालित होनी थी जिसको 30 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।

कोटाJul 26, 2024 / 07:22 pm

जमील खान

Kota News : कोटा. राजस्थान में रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यातायात भार के मद्देनजर कोटा होकर गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस के मध्य संचालित विशेष यात्री गाड़ी के दोनों दिशाओं में पांच पांच फेरे बढ़ाए हैं। कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि यह साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से दो अगस्त तक संचालित होनी थी जिसको 30 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। वापसी में यह विशेष रेलगाड़ी बांद्रा टर्मिनस से तीन अगस्त तक संचालित होनी थी जिसे 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को गोरखपुर से सुबह साढ़े नौ बजे प्रस्थान करके गंगापुर सिटी रात 10.50 बजे, कोटा रात एक बजे आगमन होकर अगले दिन शाम चार बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन शनिवार बांद्रा टर्मिनल से रात 10.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन कोटा दोपहर 12.40 बजे एवं गंगापुर सिटी दोपहर 2.48 बजे आगमन होकर सोमवार सुबह 6.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
सूत्रों के अनुसार यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेन्ट्रल, टूंडला, आगरा फोर्ट, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, गोधरा, बड़ोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।

Hindi News / Kota / Indian Railways : अब कोटा से मुंबई आना-जाना हुआ आसान, रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.