bell-icon-header
कोटा

Indian railway : खुशखबरी ! दीपावली और छठ पर रेलवे चलाएगी ये 4 स्पेशल ट्रेन, शुरू हुई बुकिंग

रेलवे ने दशहरा, दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-मऊ-जोधपुर के बीच दो जोड़ी साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन करेंगी।

कोटाAug 29, 2024 / 12:40 pm

Mukesh

Special train news

Railway news : रेलवे ने दशहरा, दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-मऊ-जोधपुर के बीच दो जोड़ी साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन करेंगी।

कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 04815 और 04816, जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल, जोधपुर से दिनांक 06.10.2024 से 24.11.2024 तक (08 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को शाम 5.30 बजे रवाना होकर भरतपुर स्टेशन पर रात 2.08 बजे आगमन व 2.10 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 11.20 बजे मऊ पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में मऊ से दिनांक 08.10.2024 से 26.11.2024 तक (08 ट्रिप) मऊ से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 4.00 बजे प्रस्थान कर भरतपुर स्टेशन पर 9.55 बजे आगमन व 9.57 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 8.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 एसएलआर सहित कुल 20 कोच होंगे।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04823 व 04824, जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल, जोधपुर से दिनांक 05.10.2024 से 30.11.2024 तक (09 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को शाम 5.30 बजे रवाना होकर भरतपुर स्टेशन पर रात 2.08 बजे आगमन व 2.10 बजे प्रस्थान कर रविवार को 11.20 बजे मऊ पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में मऊ से दिनांक 07.10.2024 से 02.12.2024 तक (09 ट्रिप) मऊ से प्रत्येक सोमवार को सुबह 4.00 बजे प्रस्थान कर भरतपुर स्टेशन पर 9.55 बजे आगमन व 9.57 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 8.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी में 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 एसएलआर सहित कुल 18 कोच होंगे।
साप्ताहिक स्पेशल का ठहराव स्टेशन –

यह 02 जोड़ी स्पेशल गाड़ी दोनों दिशाओं में जोधपुर-मऊ के बीच पीपाड रोड, गोटन, मेडता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, मंडावर महुवा रोड, खेडली, नंदबई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेट्रल, लखनऊ, अयोध्या, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ व मुहम्मदाबादस्टेशनो पर रूकेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / Indian railway : खुशखबरी ! दीपावली और छठ पर रेलवे चलाएगी ये 4 स्पेशल ट्रेन, शुरू हुई बुकिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.