कोटा

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर : Railway ने राजस्थान से होकर जाने वाली 6 जोड़ी ट्रेनों को किया निरस्त, लिस्ट में देखें कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं

गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 जून तथा गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।

कोटाJun 19, 2024 / 12:31 pm

जमील खान

Rajasthan Samachar : कोटा. पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर एवं भोपाल मण्डल में रेललाइनों के कार्यों के कारण कोटा होकर जाने वाली छह जोड़ी यात्रा रेलगाडिय़ां अस्थाई रूप से निरस्त रहेंगी। कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जबलपुर के मालखेड़ी एवं भोपाल के महादेवखेड़ी स्टेशनों के लाइन दोहरीकरण के लिए मालखेड़ी स्टेशन पर 16 जून से 5 जुलाई तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग तथा 6 से 10 जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है तथा महादेवखेड़ी स्टेशन पर 12 जून से 5 जुलाई तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग तथा 6 जुलाई से 10 जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है।
इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कोटा होकर जाने वाली कई गाडिय़ों को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय किया गया है। सूत्रों के अनुसार प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त की जाने वाली गाडिय़ों में गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस 20, 27 जून एवं 4 जुलाई तथा गाड़ी संख्या 19608 मदार-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 जून, 1 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी-कोलकाता शालीमार साप्ताहिक सुपरफास्ट 29 जून तथा गाड़ी संख्या 20972 कोलकाता शालीमार-उदयपुर सिटी साप्ताहिक सुपरफास्ट 30 जून को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट 16, 23 एवं 30 जून तथा गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट 19, 26, 3 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें

Indian Railways: ट्रेन में कंफर्म टिकट, फिर भी होना पड़ रहा बे-टिकट, जानिए वजह

इसी तरह गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 एवं 28 जून तथा गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 एवं 30 जून को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 01 जुलाई तथा गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 जून तथा गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।

Hindi News / Kota / रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर : Railway ने राजस्थान से होकर जाने वाली 6 जोड़ी ट्रेनों को किया निरस्त, लिस्ट में देखें कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.