bell-icon-header
कोटा

IMD Weather Update: मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, जानें अब बारिश होगी या नहीं ?

IMD Rain Alert: पिछले 3 दिन में पारा 6 डिग्री उछल गया है। 28 सितम्बर को अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस था, जो 1 अक्टूबर को 36.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। कोटा में इस सीजन में अब 1049 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है।

कोटाOct 02, 2024 / 09:37 am

Akshita Deora

Rajasthan Weather News: हाड़ौती अंचल में बारिश का दौर थमने के कारण गर्मी के तेवर तीखे हो गए है। कोटा शहर में भी मंगलवार को गर्मी के तेवर तीखे रहे। दोपहर में स्थिति तो यह है कि गर्मी और उमस के चलते लोग पसीने से तर हो रहे है। पंखों की गति भी तेज हो गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 3 दिन में पारा 6 डिग्री उछल गया है। 28 सितम्बर को अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस था, जो 1 अक्टूबर को 36.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। कोटा में इस सीजन में अब 1049 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

Public Holidays: खुशखबरी! 2, 3 और 11-12-13 अक्टूबर को रहेगा अवकाश, जानिए किस दिन किसकी रहेगी छुट्टी

2 से 6 अक्टूबर तक ऐसा रहेगा मौसम


2 अक्टूबर – मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
3 अक्टूबर – मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
4 अक्टूबर – मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
5 अक्टूबर – जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
6 अक्टूबर को जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Airport New Facility: एयरपोर्ट पोर्च से लेकर विमान में सीट तक पहुंचाने की फैसेलिटी दे रही निजी कंपनियां, ये है पैकेज

आज यानी 2 अक्टूबर से राजस्थान के अधिकांश भागों में वर्षा की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। ऐसे में राज्य के अधिकांश भागों में आगामी कुछ दिनों मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। वहीं 5 और 6 अक्टूबर को बीकानेर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Kota / IMD Weather Update: मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, जानें अब बारिश होगी या नहीं ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.