फसलों पर पड़ सकता है पाला
रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। 4 डिग्री सेल्सियस के नीचे तापमान जाने पर फसलों पर पाला पड़ सकता है। इससे सब्जी की पैदावार प्रभावित होने की आशंका है।बर्फबारी का असर
मौसम केन्द्र के अनुसार, जम्मू कश्मीर से लगातार बर्फीली हवा आ रही है। इसकी वजह से सर्दी बढ़ी है। कोटा, अजमेर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू व हनुमानगढ़ में शनिवार को भी सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यह भी पढ़ें
-1.5 डिग्री से कांपा सीकर, बुजर्ग की मौत! मौसम विभाग ने कर दी भविष्यवाणी, जानें कितनी तारीख से मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत
मौसम विभाग की एडवाइजरी
शीतलहर से बच्चों व बुजुर्गों को सबसे ज्यादा खतरा रहता है। शीतलहर व पाला, फसल, बागवानी और रोपण की वृद्धि और उत्पादकता को प्रभावित करता है। शीतलहर में अधिक सर्दी के लंबे समय तक सपर्क में रहने से त्वचा कठोर व सुन्न हो सकती है। शीतलहर से पशुओं को ज्यादा पोषण की जरूरत होती है। उनके बचाव के उपाए अपनाएं। पर्याप्त मात्रा में ऊनी कपड़े पहनें, गर्म पेय पीते रहें। शीतलहर में जितना संभव हो, घर के अंदर ही रहें।