bell-icon-header
कोटा

फिर सक्रिय हुआ मानसून, कोटा-झालावाड़ में हुई तेज बारिश, IMD ने 30 सितंबर तक का किया अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: झालावाड़ जिले के रटलाई, बकानी व मनोहरथाना कस्बे में आधा घंटे तक तेज बारिश होने से सड़कों पर पानी बह निकला। इन दिनों फसल कटाई का दौर चल रहा है।

कोटाSep 26, 2024 / 10:01 am

Akshita Deora

File Photo

Kota Weather: हाड़ौती अंचल में एक पखवाड़े बाद मानसून फिर सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण कोटा व झालावाड़ जिले में तेज बारिश हुई। बारिश के चलते सड़कों पर पानी बह निकला। इससे गर्मी व उमस से परेशान लोगों को राहत मिली।
कोटा शहर में स्टेशन क्षेत्र में शाम को तेज बारिश हुई। इससे गर्मी से राहत मिली, जबकि नए कोटा क्षेत्र में दिन में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। उमस का माहौल बना रहा। लोग पसीने से तरबतर रहे। दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ गया है। कोटा का अधिकतम तापमान 36.3 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Monsoon: राजस्थान के इन जिलों में 29 सितंबर तक होगी बारिश! उधर, 10 जिलों से हो गई मानसून की पक्की विदाई

झालावाड़ जिले के रटलाई, बकानी व मनोहरथाना कस्बे में आधा घंटे तक तेज बारिश होने से सड़कों पर पानी बह निकला। इन दिनों फसल कटाई का दौर चल रहा है। ऐसे खेतों में किसानों की फसल कटी होने से फसल के खराब होने की आशंका है। झालावाड़ शहर में दिनभर उमसभरी गर्मी ने लोगों को खासा परेशान किया है। वहीं, बारां व बूंदी जिले में भी उमस का असर रहा।
यह भी पढ़ें

Mosam : जयपुर में फिर हुआ मौसम का मिजाज नर्म, आज बादल छाए

जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से राजस्थान के कोटा व उदयपुर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया था। हल्की से मध्यम बारिश की यह गतिविधियां 30 सितम्बर तक जारी रहेंगी।

Hindi News / Kota / फिर सक्रिय हुआ मानसून, कोटा-झालावाड़ में हुई तेज बारिश, IMD ने 30 सितंबर तक का किया अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.