भूमाफियाओं ने अनंतपुरा क्षेत्र में वन व सरकारी भूमि पर कॉलोनियां काट दी हैं। यहां बड़ी संया में होटल, दुकानें, वर्कशॉप व मकान बन चुके हैं। अनंतपुरा में तालाब की जमीन को भी टुकड़े-टुकड़े में बेच डाला है। वन क्षेत्र में राजनीति से जुड़े लोगों ने फार्म हाउस बना रखे हैं। कई ने चारदीवारी बनाकर कब्जे कर रखे हैं। राजस्थान सरकार के निर्देश पर प्रशासन भू माफियाओं और बड़े अतिक्रमियों की कुण्डली तैयार करवा रहा है।
यह भी पढ़ें
180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा डबल डेकर कोच, स्पेशल ट्रेन में ऊपर बैठेंगे यात्री; नीचे जाएगा सामान
ये हैं हालात
अनंतपुरा क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर गत वर्षों में कॉलोनी ही बस गई है। यहां सैकड़ों मकान बने हुए हैं। मुय मार्ग पर सड़क के किनारे अतिक्रमण हो रहे हैं। यहां दर्जनों छोटे- बड़े प्रतिष्ठान संचालित हो रहे हैं। लवकुश वाटिका के सामने अतिक्रमियों ने दुकानें बना ली थी, जिसे वन विभाग ने अपने कब्जे में लेकर नर्सरी बना दी है। यह भी पढ़ें