कोटा

बल्ले-बल्ले! इतनी तारीख से शुरू होगा कोटा महोत्सव, रिवरफ्रंट पर रहेगी FREE Entry, जानें और क्या होगा खास

Kota Rajasthan: तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव को युवाओं, महिलाओं, स्वरोजगारियों, उद्यमियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आमजन की भागीदारी से विशिष्ट बनाया जाएगा। कोटा के पर्यटन स्थलों, धरोहरों से आमजन का जुड़ाव बढ़ाने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस आयोजन में विविधतापूर्ण गतिविधियों को शामिल किया जाएगा।

कोटाNov 23, 2024 / 09:05 am

Akshita Deora

Kota Mahotsav 2024: कोटा जिले में पर्यटन बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के तत्वावधान में विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के सहयोग से कोटा महोत्सव का आयोजन 23 से 25 दिसम्बर तक किया जाएगा। इस आयोजन में स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने का सार्थक प्रयास होगा। वहीं ख्यातनाम कलाकार, फिल्मी हस्तियों की प्रस्तुति, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विरासत दर्शन, परम्पराओं के पोषण का सुंदर समन्वयन होगा।
कोटा महोत्सव के आयोजन को लेकर शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव को युवाओं, महिलाओं, स्वरोजगारियों, उद्यमियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आमजन की भागीदारी से विशिष्ट बनाया जाएगा। कोटा के पर्यटन स्थलों, धरोहरों से आमजन का जुड़ाव बढ़ाने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस आयोजन में विविधतापूर्ण गतिविधियों को शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

निबंध प्रतियोगिता में फर्स्ट आने वाले को गिफ्ट में मिलेंगे 3 लाख रुपए, स्टूडेंट्स ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

‘साफा डे’ पर साफा बांध ऑफिस जाएं अधिकारी-कर्मचारी

कलक्टर ने बताया कि महोत्सव के विभिन्न आयोजनों में पारम्परिक वेशभूषा पहनने को प्रेरित किया जाएगा। इसी के साथ 23 दिसम्बर को ‘साफा डे’ निर्धारित किया गया है, जिसमें जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ही आयोजन में भाग लेने वाले सभी नागरिकों से साफा या कोटा पाग पहनने का अनुरोध किया जाएगा।

शौर्य घाट पर प्रवेश नि:शुल्क रहेगा

कोटा महोत्सव की शुरुआत 23 दिसम्बर को खड़े गणेशजी की महाआरती के साथ शुरू होगा। इसके बाद विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अधिकांश कार्यक्रमों का आयोजन स्थल चंबल रिवर फ्रंट रहेगा। इस दौरान रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर प्रवेश नि:शुल्क रखा जाएगा। तीन दिनों में हैरिटेज वॉक छोटी-बड़ी समाध से मथुराधीश मंदिर तक, फोटो, पेंटिंग प्रदर्शनी, लघु फिल्मोत्सव, युवा कार्यक्रम, कोटा डोरिया शो, किशोर सागर में बोट पर बैंड वादन एवं अन्य आकर्षक गतिविधियां, आतिशबाजी, फूड कोर्ट, आदि प्रस्तावित हैं।
यह भी पढ़ें

Good News: राजस्थान में यहां FREE में देंगे सिलाई मशीन और अन्य सामान, महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए देंगे पार्लर और सिलाई की ट्रेनिंग

सात दिन लगेगा हाट

जिला कलक्टर ने बताया कि सात दिवसीय अमृता हाट का आयोजन भी किया जाएगा है। इस दौरान ख्यातनाम कलाकार एवं फिल्मी जगत से जुड़ी हस्तियों को बुलाने का भी प्रयास किया जा रहा है, ताकि कोटा के पर्यटन स्थलों को सिने जगत में भी पहचान मिल सके। समापन 25 दिसम्बर को चम्बल माता की महाआरती और दीपदान के साथ किया जाएगा।

युवा प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

महोत्सव के जरिए स्थानीय प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें मंच देने का भी विशेष प्रयास किया जाएगा। इसके लिए 18 से 22 दिसम्बर तक उपखंड स्तर पर विरासत से जुड़े स्थानों पर प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें चयनित प्रतिभाओं की 23 दिसम्बर को कोटा महोत्सव के शुभारंभ समारोह में प्रस्तुति होंगी। प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय ढोल व बैंड वादकों, लोक कलाकारों को भी विभिन्न कार्यक्रमों में अवसर दिया जाएगा।

Hindi News / Kota / बल्ले-बल्ले! इतनी तारीख से शुरू होगा कोटा महोत्सव, रिवरफ्रंट पर रहेगी FREE Entry, जानें और क्या होगा खास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.