नए औद्योगिक पार्कों के प्रस्ताव
आईडीसी ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में राजस्थान में अपने उद्योग और व्यवसाय स्थापित करने के लिए निवेशकों से प्राप्त भारी सकारात्मक प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए, राज्यभर में नए औद्योगिक पार्कों और लॉजिस्टिक केंद्रों का व्यापक सक्षम बुनियादी ढांचा विकसित करने का प्रस्ताव लिए हैं।पत्रिका रक्षा कवच : राजस्थान में पुलिस से बचने के लिए ठगों का अनोखा तरीका, 5 से 8 लाख में खरीद रहे बैंक खाते
बनेगा पानी डिमांड वाले उद्योगों का रोडमैप
गंगानगर और हनुमानगढ़, चंबल बेसिन में बूंदी और माही बेसिन में बांसवाड़ा जैसे जिले भूजल उपलब्धता की दृष्टि से सुरक्षित क्षेत्र में हैं, इसलिए इन क्षेत्रों में जल गहन उद्योगों की स्थापना पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है, रीको इसके लिए एक रोडमैप तैयार करेगा।डार्क जोन से फिसला 1100 करोड़ का निवेश
कोटा और बूंदी जिले में तालेड़ा ब्लॉक ही भूमिगत जल में ग्रीन जोन में है। कोटा जिले में एक भी जोन भूजल में ग्रीन जोन में नहीं होने के कारण 1100 करोड़ के एक उद्योग का निवेश हाथ से निकल गया है। मल्टीनेशनल कम्पनी ने बूंदी जिले में निवेश का प्रस्ताव दिया है।CMF Program: युवाओं को देने होंगे आईडिया सरकार देगी 65 हजार रुपए, जानें क्या है मुख्यमंत्री फैलोेशिप कार्यक्रम
कोटा में भी बनेगा लॉजिस्टिक हब
कोटा में भी लॉजिस्टिक बन बनाया जाएगा। रीको की ओर से भारत माला परियोजना में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से जुड़े क्षेत्र में जमीन देखने की जा रही है। बूंदी जिले में नया इंडस्ट्रियल जोन बनाया जाएगा। बारां जिले में विशेष औद्योगिक जोन की तैयारी चल रही है।एमके शर्मा, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक रीको