bell-icon-header
कोटा

Good News : रेलवे ने 6 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई, अब आसानी से मिलेगा रिजर्वेशन

Good News : अब त्योहारों में चिंता की जरुरत नहीं। रेलवे ने 6 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है। इन स्पेशल ट्रेनों की अवधि अब सितंबर, अक्टूबर और दिसंबर तक बढ़ा दी गई हैं। इस वजह से अब आसानी से रिजर्वेशन मिलेगा।

कोटाAug 02, 2024 / 04:22 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Good News : रेलवे ने 6 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई (File Photo)

Good News : त्योहारी सीजन में घर जाने वाले ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी राहत। रेल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर संचालित 6 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ाया गया है। कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि पूर्व अधिसूचना के अनुसार उक्त स्पेशल गाड़ियां 31 जुलाई तक ही संचालित की जानी थी।

जानें इन 6 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के नाम

1- गाड़ी संख्या 09195 वड़ोदरा-मऊ स्पेशल प्रत्येक शनिवार 28 सितम्बर तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 09196 मऊ-वड़ोदरा स्पेशल प्रत्येक रविवार 29 सितम्बर तक चलेगी।
2- गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल प्रत्येक सोमवार 30 सितम्बर तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक मंगलवार 01 अक्टूबर तक चलेगी।

3- बांद्रा टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल प्रत्येक रविवार 29 दिसम्बर तक एवं वापसी में श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार 31 दिसम्बर तक चलेगी।
यह भी पढ़ें –

Good News : रेलवे का नया फैसला, जयपुर होकर गुजरेंगी 2 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें, जानें इनका ठहराव

4- गाड़ी संख्या 09183 मुम्बई-बनारस स्पेशल प्रत्येक बुधवार 25 दिसम्बर तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 09184 बनारस मुम्बई स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार 27 दिसम्बर तक चलेगी।
5- गाड़ी संख्या 09309 इंदौर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार 29 दिसम्बर तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 09310 हजरत निजामुद्दीन-इन्दौर स्पेशल प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार 30 दिसम्बर तक चलेगी।

6- गाड़ी संख्या 09075 मुम्बई-काठगोदाम स्पेशल प्रत्येक बुधवार 25 दिसम्बर तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 09076 काठगोदाम-मुम्बई स्पेशल प्रत्येक गुरुवार 26 दिसम्बर तक चलेगी।
यह भी पढ़ें –

Good News : अब ट्रेनों की बोगियों में खत्म नहीं होगा पानी, नई तकनीक से चुटकियों में दूर होगी शिकायत

Hindi News / Kota / Good News : रेलवे ने 6 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई, अब आसानी से मिलेगा रिजर्वेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.