कोटा

भावी डॉक्टर-इंजीनियर से गुलजार शिक्षानगरी

कोटा. शिक्षा की काशी कोटा भावी इंजीनियर-डॉक्टर्स के अभिनंदन को तैयार हो गई है। जैसे-जैसे सीबीएसई-आरबीएसई की परीक्षाएं खत्म होती जा रही हैं, कोटा में देशभर से मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। शिक्षा नगरी कोचिंग विद्यार्थियों से गुलजार है। स्टेशन से कोचिंग विद्यार्थियों की चहल-पहल शुरू हो जाती है।

Apr 04, 2023 / 12:00 pm

नीरज गौतम

1/6

कोचिंग में प्रवेश के बाद खुशनुमा नजर आए पेरेंटस।

2/6

प्रवेश फार्म भरने में व्यस्त विद्यार्थी।

3/6

सेल्फी लेती बालिकाएं।

4/6

अभिभावकों के साथ सेल्फी लेते बच्चे

5/6

प्रवेश के लिए कतारबध्द विद्यार्थी।

6/6

कोचिंग संस्थान में प्रवेश के लिए लगी भीड़।

Hindi News / Photo Gallery / Kota / भावी डॉक्टर-इंजीनियर से गुलजार शिक्षानगरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.