bell-icon-header
कोटा

नशे की अवैध दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने में नाकाम, सवालों के घेरे में औषधि नियंत्रण विभाग

Drug Control Department raid in Kota : औषधि नियंत्रण विभाग ने बुधवार को शहर के खारी बावड़ी स्थित एक थोक व्यापारी के यहां कार्रवाई करते हुए नशे में काम आने वाली दवाओं के बेचान का खुलासा किया। थोक व्यापारी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह बड़ी मात्रा में दवाएं रिटेल में बेच चुका है।

कोटाMay 23, 2024 / 10:25 am

Manoj Kumar

Drug Sales Continue Despite Ban,

Drug Control Department raid in Kota : कोटा . औषधि नियंत्रण विभाग ने बुधवार को शहर के खारी बावड़ी स्थित एक थोक व्यापारी के यहां कार्रवाई करते हुए नशे में काम आने वाली दवाओं के बेचान का खुलासा किया। थोक व्यापारी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह बड़ी मात्रा में दवाएं रिटेल में बेच चुका है। उसके पास नशे की इन दवाओं को बेचने से संबंधित रेकॉर्ड नहीं मिला।
औषधि नियंत्रक अधिकारी योगेश कुमार और दिनेश कुमावत ने बताया कि अवैध रूप से एनडीपीएस की दवाएं बेचने की सूचना पर खारी बावड़ी पहुंचे तो यहां एक फार्मा पर जांच की। रिकॉर्ड जांचने में सामने आया कि उसने नशे व नींद में काम आने वाली 3000 टेबलेट अल्प्राजोलाम, 500 बोतल कोडिंन सिरप रिटेल में बेच दी, लेकिन उसके पास बेचान का कोई रिकॉर्डनहीं मिला, जबकि राज्य सरकार ने नशे की इन दवाइयों पर रोक लगा रखी है।

थोक विक्रेता रिटेल में नहीं बेच सकता :

उन्होंने बताया कि यह दवाएं डॉक्टर के पर्चे पर ही रिटेल में बिक सकती हैं, लेकिन थोक व्यापारी विवेक कालरा यहां बिना बिल इसे बेच रहा था। दुकान पर कोई बिल और कंप्यूटर सिस्टम भी नहीं मिला। इस दुकान का अभी केवल 6 महीने का स्टॉक का वेरिफिकेशन किया गया है। इसमें बड़ी अनियमितता मिली है। सहायक औषधि नियंत्रण अधिकारी प्रहलाद मीणा ने बताया कि थोक के लाइसेंस पर कोई रिटेल में दवा नहीं बेच सकता। एनडीपीएस की दवा प्रारंभिक रूप पर रिटेल में बिना बिल के बेचना सामने आया है। पहले इसको नोटिस देंगे। उसके बाद लाइसेंस रद्द करने सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / नशे की अवैध दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने में नाकाम, सवालों के घेरे में औषधि नियंत्रण विभाग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.