कोटा

CUET UG 2024 : साढ़े तेरह लाख विद्यार्थियों ने किया आवेदन, परीक्षा 15 मई से

CUET UG 2024 : सीयूईटी यूजी 2024 के लिए आवेदन तथा करेक्शन विंडो की सम्पूर्ण प्रक्रिया 8 अप्रैल को समाप्त हो गई। सीयूईटी यूजी 2024 में साढ़े तेरह लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इस वर्ष की परीक्षाएं 15 मई से 31 मई के मध्य आयोजित की जाएंगी।

कोटाApr 12, 2024 / 09:11 pm

Deepak Sharma

CUET UG 2024 : सीयूईटी यूजी 2024 के लिए आवेदन तथा करेक्शन विंडो की सम्पूर्ण प्रक्रिया 8 अप्रैल को समाप्त हो गई। सीयूईटी यूजी 2024 में साढ़े तेरह लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इस वर्ष की परीक्षाएं 15 मई से 31 मई के मध्य आयोजित की जाएंगी।

एजुकेशन एक्सपर्ट व काउंसलर कमलसिंह चौहान ने बताया कि इस वर्ष रजिस्ट्रेशन करने वाले विद्यार्थियों में तकरीबन 10 फीसदी की कमी आई है। पिछले वर्ष रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या करीब 14 लाख 99 हजार थी, जो की इस वर्ष 13,47,618 रह गई। इस वर्ष प्रति विद्यार्थी विषयों के चुनाव का आंकड़ा बढ़ा है। गत वर्ष 2.3 विषय प्रति विद्यार्थी चुना गया था, जो कि इस वर्ष 4.3 विषय प्रति विद्यार्थी है। संख्या में बात करें तो पिछले वर्ष 28 लाख विषयों का चुनाव हुआ था, जो कि इस वर्ष बढ़कर 57.6 लाख हो गया है। इस वर्ष प्रति विद्यार्थी विषयों के चुनाव को 10 से घटाकर 6 कर दिया था।

गत वर्ष रजिस्टर्ड कुल विद्यार्थियों में से 8.03 लाख पुरुष, 6.96 लाख महिला व 16 तीसरे जेंडर के अभ्यर्थी थे, जबकि इस वर्ष 7.17 लाख पुरुष, 6.30 लाख महिला व 7 तीसरे जेंडर के अभर्थियों ने आवेदन किया है। इस वर्ष अब तक कुल 262 यूनिवर्सिटीज सीयूईटी के पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो चुकी हैं, जो कि पिछले वर्ष से 12 अधिक है। इस वर्ष की परीक्षाएं 15 मई से 31 मई के मध्य आयोजित की जाएंगी।

Hindi News / Kota / CUET UG 2024 : साढ़े तेरह लाख विद्यार्थियों ने किया आवेदन, परीक्षा 15 मई से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.