शहर में विकास कार्यों का पुन: काम शुरू नगर विकास न्यास की ओर से कोरोना संक्रमण के चलते जो विकास कार्य ठप हो गए हैं, अब उन्हें चालू करवाना शुरू कर दिया है। न्यास संवेदक ने दादाबाड़ी फ्लाईओवर का काम शुरू कर दिया है। सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। एरोड्राम सर्किल पर अण्डरपास का काम भी शुरू हो गया है। आईएल ऑक्सीजोन में भी काम पुन: शुरू हो गया है।
प्री-मानसून चेक-अप होगा जल संसाधन विभाग की ओर से मानसून से पहले चम्बल के चारों बांधों और संभाग के मध्यम और लघु बांधों का चेकअप किया जाएगा। यह काम मई में शुरू होगा और 15 जून तक पूरा किया जाना है। इसमें कोटा बैराज, जवाहर सागर बांध तथा राणा प्रताप सागर बांध का प्री-मानसून चेकअप विभाग के मुख्य अभियंता की मौजूदगी में होगा। जबकि गांधी सागर बांध का चेकअप मध्यप्रदेश और राजस्थान के अभियंता संयुक्त रूप से करेंगे। गौरतलब है कि पिछले मानसून में भारी बारिश से बांधों में क्षमता से अधिक पानी की निकासी की गई थी।