scriptकोरोना जंग के बीच सरकारी दफ्तरों में कामकाज को गति देने की तैयारी | covid-19 : kota news | Patrika News
कोटा

कोरोना जंग के बीच सरकारी दफ्तरों में कामकाज को गति देने की तैयारी

निकायों को मानसून से पहले नालों की सफाई का एक्शन प्लान बनाने को कहा

कोटाMay 04, 2020 / 04:44 pm

Ranjeet singh solanki

कोरोना जंग के बीच सरकारी दफ्तरों में कामकाज को गति देने की तैयारी

कोरोना जंग के बीच सरकारी दफ्तरों में कामकाज को गति देने की तैयारी

कोटा। सरकार ने कोरोना से जंग लड़ते हुए अब सरकारी विभागों में कामकाज में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, ताकि सामान्य कार्य पुन: पटरी पर आ सके। प्रदेश में दो माह बाद मानसून आ जाएगा, इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू करने को कहा है। लॉक डाउन -3 में कोटा भले ही रेड जोन में हो, लेकिन अब जनता से जुड़े कामाकाज को सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए गति देने के प्रयास किए जाएंगे।डीएलबी ने सभी निकायों के आयुक्त व अधिशासी अधिकारियों को आागामी मानसून से पहले पहले नालों की सफाई की कार्य येाजना तैयार कर सफाई में जुटने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद कोटा उत्तर निगम और दक्षिण निगम के हिसाब से पहली बार नालों की सफाई के लिए अलग-अलग टेण्डर जारी कर दिए हैं। निगम प्राधिकारी वासुदेव मालावत का कहना है कि निगम कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए शहर को सेनेटराइज करने के साथ अब बारिश के हिसाब से कार्य येाजना बनाकर काम शुरू करने की दिशा में जुट गए हैं। पहले चरण में बड़े नालों की सफाई की जाएगी,इसके बाद छोटे नालों की सफाई होगी। निगम के संसाधनों के अलावा ठेके से भी मशीनें लगाकर सफाई करवाई जाएगी।
शहर में विकास कार्यों का पुन: काम शुरू

नगर विकास न्यास की ओर से कोरोना संक्रमण के चलते जो विकास कार्य ठप हो गए हैं, अब उन्हें चालू करवाना शुरू कर दिया है। न्यास संवेदक ने दादाबाड़ी फ्लाईओवर का काम शुरू कर दिया है। सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। एरोड्राम सर्किल पर अण्डरपास का काम भी शुरू हो गया है। आईएल ऑक्सीजोन में भी काम पुन: शुरू हो गया है।
प्री-मानसून चेक-अप होगा

जल संसाधन विभाग की ओर से मानसून से पहले चम्बल के चारों बांधों और संभाग के मध्यम और लघु बांधों का चेकअप किया जाएगा। यह काम मई में शुरू होगा और 15 जून तक पूरा किया जाना है। इसमें कोटा बैराज, जवाहर सागर बांध तथा राणा प्रताप सागर बांध का प्री-मानसून चेकअप विभाग के मुख्य अभियंता की मौजूदगी में होगा। जबकि गांधी सागर बांध का चेकअप मध्यप्रदेश और राजस्थान के अभियंता संयुक्त रूप से करेंगे। गौरतलब है कि पिछले मानसून में भारी बारिश से बांधों में क्षमता से अधिक पानी की निकासी की गई थी।

Hindi News / Kota / कोरोना जंग के बीच सरकारी दफ्तरों में कामकाज को गति देने की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो