scriptशराब के लिए भूले सोशल डिस्टेंसिंग, एक-एक ने खरीदी 15-15 बोतलें.. | corona live update : crowd gathered for purchasing wine | Patrika News
कोटा

शराब के लिए भूले सोशल डिस्टेंसिंग, एक-एक ने खरीदी 15-15 बोतलें..

कोटा में सुबह 7 बजे से लग गई कतारें
 
 
 

कोटाMay 04, 2020 / 06:08 pm

Jaggo Singh Dhaker

शराब के लिए भूले सोशल डिस्टेंसिंग, एक-एक ने खरीदी 15-15 बोतलें..

शराब के लिए भूले सोशल डिस्टेंसिंग, एक-एक ने खरीदी 15-15 बोतलें..

कोटा. लॉकडाउन के बाद पहली बार सोमवार को शराब की दुकानें खुली, तो शराब लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हालत यह थी, कि शराब की दुकानों पर सुबह 7 बजे से ही भीड़ लग गई। ऐसे में जब सुबह 10 बजे दुकानें खुली तो लोग शराब लेने के लिए टूट पड़े और लोगों ने बड़े पैमाने पर शराब खरीदकर स्टॉक कर लिया। आलम यह रहा है कि एक ग्राहक ने 10 से 15 बोतलें खरीद ली। कोटा शहर में शराब की 51 दुकानें हैं। इसमें से भीमगंजमंडी और परकोटा क्षेत्र समेत कुछ दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें खुली और लोगों ने इस पर जमकर शराब की खरीदारी की।
बेनिवाल लड़ेंगे हाड़ौती के किसानों की लड़ाई, जानिए क्या बोले नागौर सांसद

दुकानदार और ग्राहकों की आपसी कहासुनी, ओवर रेट पर शराब बिक्री, शराब खत्म होने व सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए दुकानें अपने समय से पूर्व ही बंद हो गई या पुलिस को बंद करवानी पड़ी सरकार के आदेशों के अनुसार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक शराब के ठेके खोलने की अनुमति दी गई थी। दुकानों पर खासी भीड़ एकत्रित हुई। इसके लिए लोगों की कतारें लगवाई गई।
काफी समय से शराब की दुकानें बंद होने के बाद शराब की दुकानें खुलने से लोगों ने काफी शराब खरीदी। अधिक शराब स्टॉक करने पर कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. परमानंद पाटीदार,सहायक आबकारी अधिकारी, कोटा

Hindi News / Kota / शराब के लिए भूले सोशल डिस्टेंसिंग, एक-एक ने खरीदी 15-15 बोतलें..

ट्रेंडिंग वीडियो