कोटा

कोटा में कोरोना से 7वीं मौत, 58 वर्षीय मरीज ने तोड़ा दम

आइसोलेशन सेंटर में इंद्रा मार्केट निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति का उपचार चल रहा था
 

कोटाMay 05, 2020 / 11:11 am

Kanaram Mundiyar

कोटा. कोरोना कर्मवीरों की बदौलत शहर के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीज रिकवर होकर घर लौच रहे हैं लेकिन इसी बीच मंगलवार अल सुबह 5 बजे एक और कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा दिया। मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन सेंटर में इंद्रा मार्केट निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति का उपचार चल रहा था, जिनकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई थी। शहर में कोरोना से अब तक 7 मौत हो चुकी है।
तेजी गति मेटाडोर की टक्कर से कोटा के पशु चिकित्सक की मौत

गुमानपुरा में कोरोना की दस्तक
शहर के कई इलाकों में दस्तक देने के बाद अब कोरोना ने गुमानपुरा सिंधी कॉलोनी में एंट्री ले ली है। दो दिनों की राहत के बाद मंगलवार को कोरोना के मामले में तेजी आई है। सुबह की रिपोर्ट में 8 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। गुमानपुरा मेंं एक वहीं 7 अन्य मरीज इंद्रा मार्केट के निवासी हैं।
भीमगंजमंडी क्षेत्र से कफ्र्यू हटाया
कोटा. जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी करके भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के हुसैनी नगर कच्ची बस्ती को छोड़कर बाकी क्षेत्र से कफ्र्यू हटा लिया है।

Hindi News / Kota / कोटा में कोरोना से 7वीं मौत, 58 वर्षीय मरीज ने तोड़ा दम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.