यह भी पढ़ें
Patrika Impact: सरेंडर कराने के लिए 1 लाख रुपए मांगने वाला चौकी इंचार्ज हुआ लाइन हाजिर
नहीं हो पाती लड़कों की शादी बंजारा महासभा के उपाध्यक्ष धारा सिंह बंजारा ने बताया कि मारू बंजारा समाज बेहद रूढ़िवादी और पिछड़ा हुआ है। पुराने जमाने से ही समाज में पैसे लेकर लड़की की शादी कराने की कुप्रथा है। जिसके चलते समाज के तमाम युवक दहेज देने के लिए पैसे ना होने की वजह से बिना ब्याह के ही रह जाते हैं। कई बार नाक का सवाल आ खड़ा होता है। जिसके चलते लड़कों के परिजन शादी विवाह में ही बर्बाद हो जाते है। इस कुप्रथा को मिटाने के लिए समाज के लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Video: जब पकड़े गए नकली किन्नर, कपड़े उतरवा कर लोगों ने ऐसे की पहचान
समाज ने लगाया प्रतिबंध बारां जिला बंजारा महासभा के अध्यक्ष पूरण सिंह पंवार ने बताया कि इस कुप्रथा को बंद करने के लिए समाज ने 17 सितंबर को पंचायत बुलाई थी। जिसमें श्योपुर बंजारा महासभा ने लड़की की शादी के बदले में धन राशि लेने पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाने का फैसला सुनाया था। इसके साथ ही जागरुकता लाने के लिए मारू बंजारा समाज के लोगों को लड़की की शादी में दहेज ना लेने की शपथ भी दिलाई गई।
यह भी पढ़ें
Video: यहां लगती है भूतों की अदालत, डांस करती हैं प्रेत आत्माएं, कमजोर दिल वाले ना देखें
श्योपुर से शुरुआत बंजारा महासभा श्योपुर (मप्र) के अध्यक्ष पूरण सिंह पंवार ने बताया कि समाज में भारी भरकम राशि लेकर लड़की का विवाह करने की कुप्रथा अब समस्या बन चुकी है। समाज से इस कुप्रथा को हटाने एवं समाज को शिक्षा से जोडऩे की पहली शुरुआत बारां जिले के श्योपुर से की गई है। जहां इस समाज के लोग काफी संख्या में रहते है। राजस्थान में अगली बैठक बारह नवम्बर को जोधपुर में चौदह नवम्बर को बगरू जिला में रखी गई है।