इस दौरान पर्याप्त पुलिस व्यवस्था रहे और स्थितियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। संवेदनशील स्थानों पर जाब्ता तैनात किया जाए। सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह ना फैले इस पर निगरानी रखते हुए सही सूचनाओं का त्वरित संप्रेषण सुनिश्चित किया जाए।
यह भी पढ़ें
Bharat Bandh: आरक्षण को लेकर 21 अगस्त को भारत बंद के एलान से भजनलाल सरकार अलर्ट, जारी किए ये आदेश
जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि सांकेतिक बंद के दौरान आवश्यक सेवाएं सुचारू रहें और आमजन को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़े, यह सुनिश्चित करें। जिन क्षेत्रों में हाट-बाजार इत्यादि लगना प्रस्तावित हो तो उन्हें उक्त अवधि के लिए स्थगित रखा जाए। रैली जुलूस के दौरान उन मार्गों पर वाहनों की पार्किंग नहीं रहे, पुलिस यह सुनिश्चित करे। विद्यालयों, कोचिंग इत्यादि की छुट्टी के समय को भी ध्यान में रखते हुए आवश्यक प्रबंध किए जाएं। यह भी पढ़ें