दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुरेश चांदवाड़, दिगम्बर जैन तलवंडी के सचिव सुरेश हरसोरा ने बच्चों को खिलौने, कपड़े व चप्पल वितरित की। नन्हे-मुन्नों को जब उनकी पसंद की वस्तुएं मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कोई रिमोट वाला खिलौना, कोई टेडी बियर तो कोई वाटर गेम लेकर गया। समर्पण ग्रुप के सचिव अशोक सबदरा ने बताया कि बच्चों को बिस्किट व टॉफियां भी वितरित की गई।
पलक ने लॉन्च किया ‘खुशी वाली खुशी’ वीडियो
गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका की प्रेरणा व क्षेत्र के पार्षदों की पहल पर भलाई की दीवार शुरू की गई थी। जरूरतमंदों की मदद के लिए शुरू इस केन्द्र की व्यवस्थाओं का संचालन समर्पण ग्रुप कर रहा है। एसी वस्तुएं जो सही हालत में हैं, फिर भी काम नहीं आती, एेसी वस्तुओं को लोग दूसरों की मदद के लिए रख जाते हैं। जरूरतमंद नि:संकोच इन वस्तुओं को ले जाते हैं। इस मौके पर चांदवाड़ ने कहा कि भलाई की दीवार के जरिए जरूरतमंदों को जरूरत की वस्तुएं मिल रही है। ग्रुप अध्यक्ष प्रकाश जैन, सदस्य राजेन्द्र बगड़ा, पवन पाटनी, मुकेश जैन व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।