कोटा मेडिकल कॉलेज में हुआ किडनी ट्रांसप्लांट
सानिया का इलाज कोटा मेडिकल कॉलेज के नेफ्रोलॉजी विभाग में चल रहा था। कई डॉक्टरों की टीम ने मिलकर किडनी ट्रांसप्लांट की।
नसबंदी कराने के मामले में टॉप पर हैं ये जिला, जानें आपके जिले का स्थान
12 साल पहले हुई थी शादी
इमरोजुल्लाह आर्किटेक्ट हैं और उनकी 12 साल पहले शादी हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी की जान बचाने के लिए अपनी किडनी दान करने का फैसला किया।
कोटा मेडिकल कॉलेज में 13वां किडनी ट्रांसप्लांट
कोटा मेडिकल कॉलेज में यह 13वां किडनी ट्रांसप्लांट था। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आशुतोष शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत सभी आवश्यक सर्जिकल आइटम्स और दवाइयों की निःशुल्क व्यवस्था की गई।