scriptKarva Chauth से पहले पति ने पत्नी को दी किडनी, 12 साल पहले हुई थी शादी | Before Karva Chauth Husband Gave Precious Gift For Lifetime Marry 12 Years Ago Donate Kidney Now | Patrika News
कोटा

Karva Chauth से पहले पति ने पत्नी को दी किडनी, 12 साल पहले हुई थी शादी

Inspirational Real Life Story: इमरोजुल्लाह आर्किटेक्ट हैं और उनकी 12 साल पहले शादी हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी को अनमोल तोहफा दिया है।

कोटाOct 24, 2024 / 10:47 am

Akshita Deora

Karva Chauth 2024 Special Gift: करवा चौथ का त्योहार हर सुहागिन महिला के खास होता है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए पति अपनी पत्नी को अनमोल तोहफे देते है। वहीं राजस्थान के झालावाड़ जिले में करवा चौथ के ठीक पहले एक पति ने अपनी पत्नी को किडनी देकर नए जीवन का उपहार दिया है। झालावाड़ निवासी इमरोजुल्लाह की पत्नी सानिया पिछले कुछ सालों से किडनी की बीमारी से परेशान थी। पति इमरोजुल्लाह ने सानिया को कोटा मेडिकल कॉलेज में दिखाया। इसके बाद इमरोजुल्लाह ने अपनी किडनी पत्नी को देकर उसे नई जिंदगी और करवाचौथ से पहले ज़िंदगीभर का तोहफा दिया।

कोटा मेडिकल कॉलेज में हुआ किडनी ट्रांसप्लांट


सानिया का इलाज कोटा मेडिकल कॉलेज के नेफ्रोलॉजी विभाग में चल रहा था। कई डॉक्टरों की टीम ने मिलकर किडनी ट्रांसप्लांट की।

यह भी पढ़ें

नसबंदी कराने के मामले में टॉप पर हैं ये जिला, जानें आपके जिले का स्थान

12 साल पहले हुई थी शादी


इमरोजुल्लाह आर्किटेक्ट हैं और उनकी 12 साल पहले शादी हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी की जान बचाने के लिए अपनी किडनी दान करने का फैसला किया।
kidney transplant

कोटा मेडिकल कॉलेज में 13वां किडनी ट्रांसप्लांट


कोटा मेडिकल कॉलेज में यह 13वां किडनी ट्रांसप्लांट था। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आशुतोष शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत सभी आवश्यक सर्जिकल आइटम्स और दवाइयों की निःशुल्क व्यवस्था की गई।

Hindi News / Kota / Karva Chauth से पहले पति ने पत्नी को दी किडनी, 12 साल पहले हुई थी शादी

ट्रेंडिंग वीडियो