scriptबैंक खाते में न्यूनतम राशि न होने पर नहीं लगेगा अतिरिक्त चार्ज | bank of baroda not to charge on minimum balance in saving account | Patrika News
कोटा

बैंक खाते में न्यूनतम राशि न होने पर नहीं लगेगा अतिरिक्त चार्ज

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
 

कोटाMay 05, 2020 / 11:02 am

shailendra tiwari

बैंक खाते में न्यूनतम राशि न होने पर नहीं लगेगा अतिरिक्त चार्ज

बैंक खाते में न्यूनतम राशि न होने पर नहीं लगेगा अतिरिक्त चार्ज

कोटा. कोरोना महामारी के चलते बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने भी अपने ग्राहकों को राहत दी है, इसमें 30 जून तक अपने खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर भी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा।
क्षेत्रीय प्रबन्धक के. एल. अग्रवाल ने सोमवार को हामारी के दौरान बैंक की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला पीएमजेडीवाई बचत खाताधारकों के खातों में मई के दौरान जमा की जाने वाली 500 रुपए राशि को सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना के साथ निकालने की तिथि निर्धारित की है।
गुमानपुरा में कोरोना की दस्तक, कोटा में मिले 8 नए संक्रमित

जिनके बैंक खाते का अंतिम अंक 2 और 3 वाले को 5 मई, 4 और 5 अंक वाले 6 मई, 6 और 7 अंक वाले 8 मई एवं 8 और 9 अंक वाले 11 मई को भुगतान ले सकते हैं। इसके बाद भी राशि के आहरण पर रोक नहीं है। साथ ही बैंक के रुपे डेबिट कार्ड, रुपे किसान कार्ड द्वारा अन्य बैंक के एटीएम से लेन-देन पर लगने वाले प्रभार भी वसूल नहीं किए जाएंगे। उद्यमियों, व्यापारियों के लिए विशेष आपातकालीन ऋण सहायता योजना का लाभ 31 मई तक प्राप्त किया जा सकता है।

Hindi News / Kota / बैंक खाते में न्यूनतम राशि न होने पर नहीं लगेगा अतिरिक्त चार्ज

ट्रेंडिंग वीडियो