bell-icon-header
कोटा

दशहरा मेले में दुकानों का आवंटन आज से, 15 से शुरू होगा मेला

जिला कलक्टर ने तैयारियों को लेकर ली बैठक, बोले हो, आचार संहिता की पालना सुनिश्चित हो

कोटाOct 13, 2023 / 12:04 am

pankaj shrivastava

दशहरा मेले में दुकानों का आवंटन आज से, 15 से शुरू होगा मेला

राष्ट्रीय मेला दशहरा 15 अक्टूबर से शुरू होगा। जिला कलक्टर एमपी मीना ने गुरुवार को मेला आयोजन से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाएं इस प्रकार सुनिश्चित की जाएं कि मेले का उल्लास कम न हो और आचार संहिता की पूर्ण पालना कराई जाए। मेले में शुक्रवार से दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। 500 से अधिक दुकानों का आवंटन किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दी गई जिम्मेदारियों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था आदि के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, मोबाइल नेटवर्क इत्यादि सुचारू रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ एवं सुचारू रखने के लिए संबंधित अधिकारी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, तार, खंभे इत्यादि को दुरुस्त कराएं। बड़े कार्यक्रमों के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखी जाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यूआईटी सचिव मानसिंह मीणा एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

उद्घाटन का यह रहेगा कार्यक्रम

आयुक्त नगर निगम उत्तर अनुराग भार्गव ने बताया कि राष्ट्रीय दशहरा मेला का शुभारंभ 15 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे आशापुरा माताजी मंदिर में दुर्गा पूजन के साथ होगा। इसके बाद श्रीराम रंगमंच पर रामकथा एवं सायं 5 बजे मेला उद्घाटन व ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। रात्रि 9ः30 बजे रामलीला का शुभारंभ श्रीराम रंगमंच पर किया जाएगा। उन्होंने 9 नवम्बर तक मेले में प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं की जानकारी दी।

Hindi News / Kota / दशहरा मेले में दुकानों का आवंटन आज से, 15 से शुरू होगा मेला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.