दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर ऐसा क्या देखा कि रेलकर्मियों के उड़ गए होश…
Indian Railway News: डकनिया तालाब स्टेशन मास्टर ने पुलिस को दिल्ली-मुम्बई रेलवे लाइन पर ट्रैक पर शव होने की सूचना दी। इस पर वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि ट्रैक के किनारे युवक का शव पड़ा है।
Kota News: कोटा के प्रेमनगर द्वितीय निवासी एक युवक की सोमवार तड़के ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने दिल्ली-मुंबई रेल लाइन से युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उद्योग नगर के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि डकनिया तालाब स्टेशन मास्टर ने पुलिस को दिल्ली-मुम्बई रेलवे लाइन पर ट्रैक पर शव होने की सूचना दी। इस पर वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि ट्रैक के किनारे युवक का शव पड़ा है। सिर पर गंभीर चोट थी। इसके बाद उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किए गए। चिकित्सालय में परिजनों ने मृतक की पहचान प्रेम नगर द्वितीय निवासी अंकित (20) के रूप में की है। फिलहाल मामला आत्महत्या का लग रहा है। इस मामले में जांच कर रहे हैं। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मृतक के भाई ने बताया कि वह बीए सेकंड ईयर का स्टूडेंट था। वह अपने जीजा के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम भी कर रहा था। रविवार रात को घर पर चक्की चलाने के बाद वह घर से बिना बताए निकल गया था। रात साढ़े दस बजे तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर की, लेकिन वह नहीं मिला।
Hindi News / Kota / दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर ऐसा क्या देखा कि रेलकर्मियों के उड़ गए होश…