कोरीया

Amritdhara waterfall: अमृतधारा जलप्रपात में फिर हादसा: पिकनिक मनाने आए थे 6 दोस्त, 1 की नहाते समय डूबकर मौत

Amritdhara waterfall: साथ गए दोस्तों ने उसे डूबते देख शोर मचाया तो पहुंचे आस-पास के लोग, सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अंधेरा होने से पहले गहरे पानी से बाहर निकाला शव

कोरीयाJun 09, 2024 / 09:42 pm

rampravesh vishwakarma

कुंठपुर/बरबसपुर. Amritdhara waterfall: मनेंद्रगढ़ के अमृतधारा जलप्रपात में फिर एक हादसा हो गया। रविवार को पिकनिक मनाने आए 6 दोस्तों में एक युवक शाम को गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही नागपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से अंधेरा होने से पहले शव को बाहर निकाल लिया। मृतक चिरमिरी के हल्दीबाड़ी का रहने वाला था।

एमसीबी जिले के चिरमिरी से 6 युवक रविवार की दोपहर अमृतधारा जल प्रपात (Amritdhara waterfall) में दोपहर में पिकनिक मनाने आए थे। इस दौरान शाम करीब 4 बजे झरने के नीचे नहाते समय चिरमिरी हल्दीबाड़ी निवासी विजय (24) अचानक गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई।
साथियों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। मामले में नागपुर पुलिस चौकी को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और अंधेरा होने से पहले शव को बाहर निकाल लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम कराने मनेंद्रगढ़ भेज दिया है।
Amritdhara waterfall

पूर्व में भी हो चुका है हादसा

गौरतलब है कि एमसीबी जिले में नागपुर के पास ग्राम लाई से बहने वाली हसदेव नदी में अमृतधारा जलप्रपात स्थित है। यहां 90 फीट ऊंचाई से झरना गिरता है। अमृतधारा जलप्रपात (Amritdhara waterfall) में नहाने के दौरान डूबने से पूर्व में भी मौत की घटना हो चुकी है। इसके बाद भी सुरक्षा के लिहाज से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Koria / Amritdhara waterfall: अमृतधारा जलप्रपात में फिर हादसा: पिकनिक मनाने आए थे 6 दोस्त, 1 की नहाते समय डूबकर मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.