कोरीया

कल से 7 दिन के लिए बंद रहेंगी दर्जनभर ट्रेनें, सफर करने से पहले पढ़ लें ये खबर

Train canceled news: अनूपपुर स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के लिए प्री-एनआई व एनआई का कराया जाएगा काम, 7 दिन तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहने से यात्रियों को होगी परेशानी

कोरीयाJan 09, 2024 / 06:39 pm

rampravesh vishwakarma

Train canceled news

बैकुंठपुर. Train canceled news: अनूपपुर स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री एनआई व एनआई कार्य कराने के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनों की सेवाएं बंद की गई हैं। 10 जनवरी से चिरमिरी से चलने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें 7 दिन तक बंद रहेंगी। ट्रेनों का परिचालन बंद रहने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल द्वारा अधोसंरचना विकास कार्य कराए जा रहे हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के तहत अनूपपुर स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री एनआई व एनआई का कार्य किया जाएगा। ऐसे में कई यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
सप्ताहभर एक साथ दर्जनभर ट्रेनों की सेवाएं बंद होने से यात्रियों को परेशानी होगी। हालांकि चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल और चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस अप एंड डाउन 3-3 दिन बंद रहेंगी।

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल पहुंचे मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कहा- 6 माह के भीतर सुधार दूंगा यहां की व्यवस्था


ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
– 10 से 16 जनवरी तक गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल।
-10 से 16 जनवरी तक गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल।
-11, 13 व 16 जनवरी को गाड़ी संख्या 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल।
– 11, 13 व 16 जनवरी को गाड़ी संख्या 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल।

– 10, 12 व 15 जनवरी को गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस।
– 11, 13 व 16 जनवरी को गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस।
– 9 से 16 जनवरी तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस।


-10 से 17 जनवरी तक गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस।
– 9 से 15 जनवरी तक गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस।
-10 से 16 जनवरी तक गाड़ी संख्या 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस।

हाथियों ने 10 एकड़ से अधिक खेत में लगी गन्ना व गेहूं की फसल कर दी बर्बाद, घर टूटने की आवाज सुन जान बचाकर भागा परिवार


ये गाडिय़ां रास्ते में समाप्त और प्रारंभ होंगी
10 से 16 जनवरी तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 08750 अंबिकापुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी, जो अनूपपुर-शहडोल के मध्य रद्द रहेगी।
वहीं 10 से 16 जनवरी तक शहडोल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08749 शहडोल-अंबिकापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल अनूपपुर से प्रारंभ होगी, जो शहडोल-अनूपपुर के मध्य रद्द रहेगी।

Hindi News / Koria / कल से 7 दिन के लिए बंद रहेंगी दर्जनभर ट्रेनें, सफर करने से पहले पढ़ लें ये खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.