scriptSmart meter: अब रिचार्ज खत्म होते ही गुल हो जाएगी बिजली, घरों में लग रहे स्मार्ट मीटर | Smart meter: Now smart meters are being installed in homes | Patrika News
कोरीया

Smart meter: अब रिचार्ज खत्म होते ही गुल हो जाएगी बिजली, घरों में लग रहे स्मार्ट मीटर

Smart meter: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया शुरु, मोबाइल की तरह बिजली भी करना पड़ेगा रिचार्ज

कोरीयाSep 01, 2024 / 06:27 pm

rampravesh vishwakarma

Smart meter
बैकुंठपुर। Smart meter: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने कोरिया में भी स्मार्ट मीटर लगाना शुरू कर दिया है। कोरिया में 3 दिन में शहरी एरिया में करीब 70 स्मार्ट मीटर (Smart meter) लगाए गए हैं। पुराने मीटर को बदलकर रोजाना स्मार्ट मीटर लगाने को काम चल रहा है। स्मार्ट मीटर को मोबाइल की तरह रिचार्ज करना पड़ेगा। यानि जितने का रिचार्ज करेंगे, उतनी ही घर में बिजली का उपयोग कर पाएंगे।
विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट डिजिटल मीटर (Smart meter) लगाने की योजना को मूर्त रूप देते हुए उपभोक्ताओं के इलेक्ट्रॉनिक मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद पहले 2 महीने तक संचालन पोस्टपेड रहेगा। उसके बाद मीटर प्रीपेड कर दिया जाएगा।
Smart meter
कोरिया के शहरी एरिया में 70 स्मार्ट मीटर (Smart meter) लगाए गए हैं। परियोजना कॉलोनी, हर्रापारा, प्रेमाबाग, बाजारपारा एरिया में स्मार्ट मीटर लगे हैं। सीएसपीडीसीएल के मुताबिक स्मार्ट मीटर लगने से विद्युत उपभोक्ताओं की सेवाओं में वृद्धि होगी।
सटीक व सही रीडिंग के साथ मोबाइल में बिजली खपत की पूरी जानकारी मिलेगी। साथ ही बिजली रिचार्ज व बैलेंस की जानकारी मोबाइल में ही देखी जा सकेगी।

यह भी पढ़ें

BJP leader son hooliganism: थार सवार भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे की डिपो में गुंडागर्दी, महिला अधिकारी को धमकाया, बोला- तुमको यहां से फेंकवा दूंगा…

Smart meter: दो महीने पोस्टपेड, फिर प्रीपेड में कंवर्ट करेंगे

सीएसपीडीसीएल के मुताबिक स्मार्ट मीटर (Smart meter) में मोबाइल के बैलेंस की तरह ही रिचार्ज कराना होगा। उपभोक्ता जरूरत के हिसाब से रिचार्ज कर उतनी ही राशि के बिजली का इस्तेमाल कर पाएंगे। स्मार्ट मीटर (Smart meter) को नि:शुल्क लगाया जाना है।
Smart meter
बैलेंस खत्म होने से पहले ही उपभोक्ताओं को मैसेज के जरिए सूचित कर दिया जाएगा। स्मार्ट मीटर लगने के 2 महीने तक पोस्टपेड रहेगा। उसके बाद प्रीपेड में कंवर्ट कर दिया जाएगा। जूनियर इंजीनियर केशव चंद्रा की अगुवाई में पुराने इलेक्ट्रॉनिक मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर (Smart meter) लगाने का काम जारी है।
यह भी पढ़ें

Minister brother-in-law case: मंत्री के जेठ पर 5 दिन बाद एफआईआर, नशे में पुलिसकर्मी की पकड़ी थी वर्दी, बस कर्मचारी से गाली-गलौज भी

रिचार्ज खत्म तो बत्ती गुल, रुकेगी बिजली की चोरी

सीएसपीडीसीएल के मुताबिक बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर (Smart meter) लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली चोरी पर लगाम लगेगा। वर्तमान में ग्रामीण और शहरी एरिया में कई जगह चोरी की बिजली उपयोग करते हैं। जिससे बिजली कंपनी को हर साल बहुत बड़ा नुकसान होता है।
Smart meter
कई बार मीटर रीडर समय पर प्रत्येक घर में नहीं पहुंच पाते हैं। इससे औसत बिल पकड़ा दिया जाता है। ग्रामीण अंचल में कई घरों में मीटर नहीं लगा है और बिजली बिल पहुंचने लगा है। ऐसी गड़बडिय़ों पर रोक लगेगी।

Hindi News/ Koria / Smart meter: अब रिचार्ज खत्म होते ही गुल हो जाएगी बिजली, घरों में लग रहे स्मार्ट मीटर

ट्रेंडिंग वीडियो