bell-icon-header
कोरीया

प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो व कंटेनर में जबरदस्त भिड़ंत, महिला समेत 2 की मौत, 8 घायलों में 4 की हालत नाजुक

Road accident: कोरिया जिले से बोलेरो में सवार होकर 10 लोग जा रहे थे प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित विंध्याचल में चालक को झपकी आने से हुआ हादसा, बोलेरो चालक को कटर मशीन से काटकर निकाला गया बाहर

कोरीयाFeb 21, 2024 / 07:53 pm

rampravesh vishwakarma

Bolero-Container collision

बैकुंठपुर. Road accident: उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर विंध्याचल सेमरी गांव के पास बुधवार सुबह कंटेनर व बोलेरो में जबरदस्त भिड़त हो गई। हादसे में कोरिया जिले के 2 ग्रामीणों की जहां मौत हो गई, वहीं 8 लोग घायल हो गए। इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी बैकुंठपुर से गंगा स्नान करने प्रयागराज (Prayagraj) जा रहे थे। इसी दौरान चालक को झपकी आ गई और बोलेरो कंटेनर से जा भिड़ी। दुर्घटना में 2 ग्रामीणों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसर गया है।

कोरिया जिले के बैकुंठपुर आमापारा निवासी 10 महिला-पुरुष मंगलवार की रात बोलेरो क्रमांक सीजी 16 सीजी 8177 में सवार होकर प्रयागराज गंगा स्नान करने जा रहे थे। बुधवार की सुबह करीब 6 बजे मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर बोलेरों की कंटेनर से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
हादसे में 2 श्रद्धालुओं समेर व दुलासो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे और बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
भीषण टक्कर में बोलेरो का चालक बुरी तरह से दब गया था। बाद में गैस कटर से गेट काटकर उसे बाहर निकाला गया। इसके बाद यूपी पुलिस द्वारा सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से 4 घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया।

कोर्ट परिसर में घुसे कुत्ते ने वकील समेत आधा दर्जन लोगों को काटा, मच गई अफरातफरी


बोलेरो चालक को आ गई थी झपकी
बताया जा रहा है कि सुबह बोलेरो चालक को अचानक झपकी आ गई थी। इस वजह से बोलेरो सामने से आ रहे कंटेनर से भीड़ गई। बोलेरो में बैकुंठपुर के आमापारा निवासी समेर, दुलासो, श्रवण कुमार, श्याम कुमार, तिल शाह, सुनीता, शोभनाथ, रसीला, भान कुंवर देवी व करन शाह सवार थे।

Hindi News / Koria / प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो व कंटेनर में जबरदस्त भिड़ंत, महिला समेत 2 की मौत, 8 घायलों में 4 की हालत नाजुक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.