कोरीया

Video: नदी थी उफान पर और पुलिया के ऊपर से बह रहा था पानी, बस ड्राइवर ने जोखिम में डाल दी यात्रियों की जान- देखें Video

Negligence: ड्राइवर की इस लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा, लक्जरी कार भी थोड़ी देर पहले पानी के बहाव के बावजूद पार की नदी

कोरीयाAug 24, 2019 / 09:20 pm

rampravesh vishwakarma

Negligence

बैकुंठपुर/खडग़वां. देश के कई हिस्सों से आए दिन ये खबरें आ रही हैं कि पुलिया के ऊपर से बहते बाढ़ (Flood) के पानी को पार करने के दौरान वाहन बह गया। घटना में कई लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसके बावजूद लोग लापरवाही (Negligence) करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार की दोपहर कोरिया जिले के खडग़वां थाना क्षेत्र से सामने आया है।
यहांं नदी में बाढ़ आई थी और पानी रपटा पुलिया के ऊपर से बह रहा था। इसी बीच यात्रियों से भरी बस को ड्राइवर ने पानी में उतार दिया। उसने यात्रियों की जान जोखिम में डालकर नदी पार की। यदि पानी का बहाव बीच में और तेज हो जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
 

कोरिया-खडग़वां को मरवाही-पेण्ड्रा से जोडऩे वाली सड़क पर बुधरा नाला (नदी) करीब 70 मीटर की चौड़ाई लिए हुए है। इसे पार करने के लिए रपटा पुलिया बनी है। शनिवार की दोपहर नदी में अचानक बाढ़ आ गई और पानी रपटा के ऊपर से बह रहा था। इसी बीच एक कार चालक ने लापरवाही (Negligence) का नमूना पेश करते हुए कार को रपटा से पार कर दिया।
 

इस दौरान यात्रियों से भरी बस पानी कम होने का इंतजार कर रही थी। कार चालक ने जैसे ही नदी पार किया, पीछे से बस ड्राइवर ने भी यात्रियों की जान जोखिम में डालते हुए वाहन को पार करना शुरु किया। गनीमत रही कि बीच नदी में पानी का बहाव तेज नहीं हुआ, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
लोगों की लगी रही भीड़
इस दौरान काफी संख्या में लोग बाढ़ का पानी देखने वहां पहुंचे थे। नदी के दोनों ओर कई वाहन चालक पानी कम होने का इंतजार करते रहे। गौरतलब है कि रपटा के बगल में ही पुल का निर्माण कार्य चल रहा है।

Home / Koria / Video: नदी थी उफान पर और पुलिया के ऊपर से बह रहा था पानी, बस ड्राइवर ने जोखिम में डाल दी यात्रियों की जान- देखें Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.