scriptJob Fraud: मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भतीजा हूं, चुटकी में नौकरी दिलाऊंगा, ऐसा कह कर उसने युवाओं से 20 लाख ले लिए | Job Fraud: Man dupes youth of Rs 20 lakh | Patrika News
कोरीया

Job Fraud: मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भतीजा हूं, चुटकी में नौकरी दिलाऊंगा, ऐसा कह कर उसने युवाओं से 20 लाख ले लिए

CG Job Fraud Case: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से की गई ठगी, 2 साल बाद भी न तो नौकरी लगी और न ही रुपए वापस मिले, अब आरोपी दे रहा धमकी

कोरीयाMay 20, 2024 / 01:14 pm

rampravesh vishwakarma

Job Fraud: Baikunthpur Kotwali police station
Job Fraud Case: खुद को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का भतीजा और एम्स भोपाल का डॉक्टर बता रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं से 20 लाख की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। युवाओं को वह दिल्ली भी ले गया था। नौकरी नहीं लगने के एक साल बाद उसने रुपए लौटा देने की बात कही थी, लेकिन अब वह उन्हें धमकी दे रहा है। युवाओं की शिकायत पर बैकुंठपुर पुलिस ने नामजद शख्स के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

कोरिया जिले के सोनहत ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कछार निवासी परमेश्वर राजवाड़े ने एसपी कार्यालय में की गई शिकायत में बताया था कि रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर भोपाल के गोविंदपुरा निवासी आरोपी सुनील कुमार ने 20 लाख ठगी (Job Fraud) की है।
मामले में 2 अगस्त 2022 की जांच दौरान आवेदक परमेश्वर राजवाड़े, हृदयलाल राजवाड़े, हरगोविंद राजवाड़े, धर्मेद्र कुमार राजवाड़े का बयान लिया गया। इसमें उन्होंने बताया कि यूनियन बैंक शाखा बैकुंठपुर से आरोपी सुनील कुमार के खाते में रुपए जमा कराया गया
प्रार्थियों ने बताया कि आरोपी (Chhattisgarh Job Fraud Cases) सुनील कुमार पिता राम बचन निवासी गोविंदपुरा भोपाल मध्यप्रदेश (आधार कार्ड के अनुसार) वास्तविक निवासी ग्राम जमुनिया (बरूई) ब्लॉक खुटान जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश का निवासी है। उसने सोनहत में आकर खुद को एम्स भोपाल में डॉक्टर एवं विभिन्न विश्वविधालयों का प्रतिनिधि बताया था।
साथ ही उसने खुद को बड़े राजनेताओं का करीबी और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का भतीजा भी बताया था। आरोपी ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी राजनेता मुझे व्यक्तिगत रूप से जानते हैं। किसी की भी नौकरी लगवाना मेरे लिए बहुत आसान है।
यह भी पढ़ें
CG snake bite: आधी रात पिता की नींद खुली तो रो रही बेटी के गले में लिपटा देखा करैत सांप, मौत होते ही सांप को भी मार डाला

Job Fraud: 8 युवाओं से ले लिए 20 लाख रुपए

उक्त व्यक्ति की बातों के झांसे (Job Fraud) में आकर सोनहत के 8 युवक फंस गए और नौकरी के लिए बैंक, नकद व ऑनलाइन के माध्यम से 20 लाख रुपए दिए थे।
पैसा लेने के बाद सुनील कुमार ने सभी को दिल्ली ले जाकर किसी अज्ञात व्यक्ति से मिलाया। यहां उन्हें आश्वसन दिया कि इन्हीं के मार्फत नौकरी लगवाई जा रही है। कुछ महीने बाद आरोपी से फोन से जानकारी चाही गई तो टालमटोल करने लगा।
यह भी पढ़ें
CG Youtuber murder case: यूट्यूबर की हत्या का मुख्य आरोपी पत्नी का प्रेमी झारखंड से गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी

रुपए लौटाने की बात पर दे रहा धमकी

Chhattisgarh Job Fraud Cases: ठगी के शिकार युवाओं ने बताया कि रुपए देने के एक साल से ज्यादा समय बीतने के बाद उसने फोन करने पर पैसा लौटाने की बात कही थी। अब पिछले 1 साल से आरोपी हमें धमकी दे रहा है कि थाना कचहरी कहीं भी चले जाओ, जो कर सकते हो कर लो, मैं तुम लोगों का पैसा वापस नहीं करूंगा। इस स्टेमेंट की कॉपी भी सौंपी गई थी।
यह भी पढ़ें
CG land fraud: दूसरे की जमीन को अपना बताकर 2 लोगों से ले लिए 11 लाख रुपए, रजिस्ट्री कराने के दौरान सामने आई सच्चाई, गिरफ्तार

ये हैं वनांचल के पीडि़त युवक

पुलिस के अनुसार ठगी (CG Job Fraud) के मामले में सोनहत ब्लॉक के 8 युवक पीडि़त हैं। इसमें परमेश्वर राजवाड़े पिता धीरसाय, हृदयलाल राजवाड़े पिता स्व. शिवप्रसाद, हरिगोविंद प्रसाद राजवाड़े, महेश कुमार पिता भैयालाल, राम प्रताप पिता स्व. शिवप्रसाद, रामकुशल पिता हरिगोविंद, चिंतामणि पिता लालचंद, धर्मेन्द कुमार पिता मोहर लाल, हरीश कुमार पिता प्रेमशंकर तथा संदीप कुमार पिता महावीर शामिल हैं। मामले में आरोपी सुनील कुमार के विरुद्ध धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Hindi News/ Koria / Job Fraud: मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भतीजा हूं, चुटकी में नौकरी दिलाऊंगा, ऐसा कह कर उसने युवाओं से 20 लाख ले लिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो