bell-icon-header
कोरीया

कोरिया में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी कलेक्ट्रेट में सुरक्षा कड़ी, लगाए गए बेरिकेड्स

G Election 2023: विधानसभा चुनाव-2023 के लिए 21 अक्टूबर से अधिसूचना प्रकाशन के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

कोरीयाOct 21, 2023 / 12:36 pm

Khyati Parihar

कलेक्ट्रेट में सुरक्षा कड़ी, लगाए गए बेरिकेड्स

बैकुंठपुर। CG Election 2023: विधानसभा चुनाव-2023 के लिए 21 अक्टूबर से अधिसूचना प्रकाशन के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था टाइट है और मुख्य सड़क पर भीड़ को रोकने बेरिकेड्स लगाए गए हैं। नामांकन फॉर्म लेने और दाखिल करने वाले उम्मीदवारों को दो बेरिकेड्स से गुजरना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार कोरिया कलेक्ट्रेट(अपर कलेक्टर न्यायालय कक्ष क्रमांक-02) में विधानसभा क्रमांक-03 बैकुंठपुर के लिए नामांकन जमा होंगे। चुनाव को लेकर 21 अक्टूबर को अधिसूचना का प्रकाशन होगा। फिर नामांकन फॉर्म लेने-जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 31 अक्टूबर, नाम वापसी की तिथि 2 नवम्बर निर्धारित है। वहीं मतदान की तिथि 17 नवम्बर और मतगणना की तिथि 3 दिसंबर निर्धारित है।
कोरिया जिले में 199471 मतदाता

कोरिया जिले में कुल 199471 मतदाता हैं। जिसमें पुरुष मतदाता एक लाख 1 हजार 922 और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 1 हजार 918 है। वहीं दिव्यांग मतदाता 2 हजार 569, तृतीय ***** मतदाताओं की संख्या 5 है। मतदाता सूची से विलोपन के बाद पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 हजार 981 और महिला मतदाताओं की संख्या 2 हजार 390 की वृद्धि हुई है। साथ ही 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 8 हजार 489 हैं। कुल मतदाताओं में बैकुंठपुर विधानसभा और भरतपुर सोनहत के आंशिक भाग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

CG Assembly Election 2023 : जगदलपुर से 14 , बस्तर से 9 और चित्रकोट 8 से दावेदार मैदान में

रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति

विधानसभा चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की जा चुकी है। नॉमिनेशन के लिए आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट बैकुंठपुर में लिया जाएगा। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नॉमिनेशन, एफिडेविट एवं ऑनलाइन जमा करने की सुविधा मिलेगी। नॉमिनेशन फॉर्म प्रिंट आउट के साथ जरूरी दस्तावेज रिटर्निंग ऑफिसर को हार्ड कॉपी में जमा करना अनिवार्य होगा। बैकुंठपुर सामान्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए जमानत राशि 10000 रुपए निर्धारित है। नामांकन दाखिल करते समय अभ्यर्थी के साथ केवल चार व्यक्ति(कुल-5) को रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दल के मामले में केवल 1 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी। निर्दलीय एवं गैर मान्यता प्राप्त अभ्यर्थियों के मामले में 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी।
नामांकन फार्म जमा करने कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

विधानसभा चुनाव-2023 के लिए नामांकन फॉर्म जमा करने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। निर्वाचक नामावली से अभ्यथी, प्रस्तावक का क्रमांक व नाम मिलान करने, निपेक्ष राशि-रसीद, निपेक्ष राशि विवरणी तैयार करने, नामांकन पत्र के सेट्स तैयार करने एवं प्रदाय करने ड्यूटी लगी है। नामांकन पत्रों का कंप्यूटरीकरण करने आशीष साहू एवं वीरेन्द्र सिंह, संधारण, अभ्यर्थियों के शपथ पत्र की प्रति का प्रकाशन, दैनिक निर्देश पत्रों की सूची, अभ्यर्थीवार प्रतीक चिन्ह पत्रक तैयार करने, अभ्यर्थियों-अभिकर्ताओं के नमूना हस्ताक्षर पत्रक, अभ्यर्थी-अभिकर्ता पहचान पत्र, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि को अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने ड्यूटी लगाई गई है। अभ्यर्थियों को दस्तावेज के सेट्स देकर पावती लेने, प्रस्तावक तथा अभिकर्ता के पहचान करने अंगूठे का सत्यापन करने, सूचनाओं का नोटिस बोर्ड पर चस्पा एवं कार्यालयीन व्यवस्था अलग-अलग स्टाफ की ड्यूटी लगी है।
यह भी पढ़ें

CG News: एनटीपीसी में नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख की ठगी

Hindi News / Koria / कोरिया में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी कलेक्ट्रेट में सुरक्षा कड़ी, लगाए गए बेरिकेड्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.