नगर से लगे जमदुआरी जंगल में पुलिया के पास 20 जून को कार अचानक उछलकर कई बार पलट गई थी। इस दौरान बाइक सवार भी चपेट में आया था। हादसे में कार और बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। मामले में एनएच उप संभाग मनेंद्रगढ़ के एसडीओ सहित इंजीनियर्स की टीम घटना स्थल का जायजा लेने पहुंची।
इस दौरान जमदुआरी जंगल सहित लाई हसदेव नर्सरी जंगल का भी जायजा लिया गया। साथ ही जगह-जगह सडक़ धंसने सहित अन्य जर्क वाले एरिया की मरम्मत कराने की बात कही। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर घुटरीटोला से लेकर उजियारपुर तक 33 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं।
नागपुर हाइवे पुलिस चौकी एरिया में चिह्नित 13 ब्लैक स्पॉट पर रंबल स्ट्रिप्स लगाए जाएंगे। जहां वर्ष 2023 में नागपुर एरिया में एक्सीडेंट में 16 की मौत हो चुकी है। खास कर राष्ट्रीय राजमार्ग से जो ग्राम पंचायत की सडक़ें मिलती हैं या तिराहा है, वहां आए दिन दुर्घटनाएं होती है। साथ ही अंधा मोड़, सीधा रोड जहां तेज गति से गाड़ी चलती है। उस स्थल का भी चयन किया गया है।
ब्लैक स्पॉट पर रंबल स्ट्रिप्स लगाने का प्लान
मामले में चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर रंबल स्ट्रिप्स लगाकर दुघर्टनाए रोकने की प्लानिंग है। हालांकि, इससे पहले भी ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए थे, लेकिन एक्सीडेंट रोकने कोई उपाए नहीं किए गए हैं। गौरतलब है कि हाईवे सडक़ों पर ब्रेकर नहीं बनाया जा सकता है। लेकिन वाहनों की धीमी करने के लिए बाजार, चौक-चौराहे, स्कूल, अस्पताल, अंधा मोड़ जैसे स्थानों पर रंबल स्ट्रिप्स लगाए जाते हैं। जिससे चालक वाहन को धीरे कर चलाते हैं। मामले में शासन को प्रस्ताव भेजे गए हैं।
नागपुर क्षेत्र में चिह्नित स्पॉट
-लोहारी मार्ग चौक,भरहीडीह।-सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नागपुर से चौक तक।
-देवेंद्र सलूजा के घर के सामने।
-मुक्तियारपारा जाने वाली सडक़।
-जोबा पुलिया और आसपास।
-हलफली पुलिया व आसपास।
-कमलेश साहू की दुकान के आगे।
-रेलवे ओवर ब्रिज उजियारपुर।
-जगतपुर जाने वाला मार्ग।
-हसदेव ब्रिज के आगे मोड़।