कोरीया

Breaking News: घर जाने निकले डिप्टी रेंजर की 4 दिन बाद नदी में मिली लाश, बह गए थे ऑफिसर

Deputy ranger blown in river: 4 दिन पूर्व चांटी बैरियर से घर जाने की बात कहकर निकले थे डिप्टी रेंजर, नाले में बह जाने की जताई जा रही थी आशंका, 4 दिन बाद मिला शव

कोरीयाAug 08, 2024 / 01:23 pm

rampravesh vishwakarma

बैकुण्ठपुर. Deputy ranger blown in river: एमसीबी जिले के चांटी बैरियर में पदस्थ डिप्टी रेंजर की लाश 4 दिन बाद बनास नदी में मिली। दरअसल 3 अगस्त को डिप्टी रेंजर घर जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन वे घर नहीं पहुंचे। रास्ते में पडऩे वाले नाले के उफान में बह जाने की आशंका जताई जा रही थी। इसी बीच 7 अगस्त की शाम उनका शव नदी में मिला। इस घटना (Deputy ranger blown in river) से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

विनोद सिंह पिता नारायण सिंह 45 वर्ष मनेंद्रगढ़ वनमंडल के जनकपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत चांटी बैरियर में पदस्थ थे। 3 अगस्त को ड्यूटी करने के बाद शाम को वे घर जाने की बात कहकर निकले थे। लेकिन रातभर घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई।
इसके बाद उनकी खोजबीन चलने लगी, लेकिन उनका पता नहीं चला। इसी बीच पता चला कि घर जाने वाले रास्ते में पडऩे वाले बल्दिन नाला को वे पार करते देखे गए थे। इसी नाले में बह जाने की आशंका जताई जा रही थी।
यह भी पढ़ें
मछली नदी में अचानक आई बाढ़ में बहा युवक, 3 दिन बाद 3 किमी दूर पत्थर में फंसी मिली लाश

4 दिन बाद बनास नदी में मिला शव

इसी बीच 7 अगस्त को डिप्टी रेंजर विनोद सिंह का शव ग्राम मेंहदौली के भुडकुड स्थित बनास नदी में मिला। सूचना मिलते ही जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
Deputy ranger blown in river
पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया है। आशंका जताई जा रही है कि नाले को पार करने के दौरान वे पानी के तेज बहाव में बह गए होंगे।

Hindi News / Koria / Breaking News: घर जाने निकले डिप्टी रेंजर की 4 दिन बाद नदी में मिली लाश, बह गए थे ऑफिसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.