मनेंद्रगढ़ के लालपुर मार्ग निवासी नरेंद्र कुमार ठेकेदारी करते हैं। वे शनिवार की सुबह 9 बजे घर में ताला बंद कर मजदूरों को ठेका संबंधित कार्य समझाने निकले थे। दोपहर 2 बजे जब खाना खाने लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। भीतर गए तो दो अलमारी व एक अटैची टूटी हुई थी।
इसमें रहे 86 हजार नकद, 2 किलो चांदी के 2 करधन, 2 चांदी की पायल, 2 मंगलसूत्र, एक सोने की चेन बड़ी व एक छोटी, 2 सोने की अंगूठी, 2 सोने का टॉप्स, 2 जोड़ी चांदी की पायल सहित अन्य जेवरात गायब थे।
कुल चोरी 7 लाख रुपए की है। ठेकेदार ने तत्काल चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जानकारी ली। एक दिन पहले अनूपपुर अपने रिश्तेदार के यहां गए ठेकेदार से उसकी पत्नी व बच्चों के आने के बाद जानकारी लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही।
यह भी पढ़ें एमबीबीएस में एडमिशन दिला देंगे कहकर छात्रा से 2 डॉक्टरों ने की 5 लाख रुपए की ठगी
अगले महीने है बिटिया की शादी
बताया जा रहा है कि नवंबर माह में ठेकेदार की पुत्री का विवाह भी है, जिसे लेकर ठेकेदार दुखी है। पीडि़त की रिपोर्ट पर मनेद्रगढ़ पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
सबसे बड़ी बात यह है कि दिनदहाड़े इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। गौरतलब है कि पिछले कुछ माह से शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। अधिकांश मामलों में पुलिस कई चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। वहीं दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना से लालपुर मार्ग में रहने वाले लोग भयभीत है। मामले में पुलिस गहराई से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।