घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र में रात करीब साढ़े 12 बजे घटी। भैंस खटाल में रहने वाला शुभम साहू उर्फ सूरजभान साहू दवाई लेने के नाम पर घर से निकला था। रास्ते में उसे ढोढ़ीपारा निवासी रिक्की यादव और प्रभाकर से मुलाकात हुई। शुभम पहले से ही दोनों से परिचित था। तीनों के बीच दोस्ती थी। कुछ देर तक घुमने के बाद दोनों युवक शुभम को नहर पुल के पास ले गए। जहां किसी बात पर शुभम के साथ मारपीट करने लगे। दोनों युवक शुभम की हत्या करने के मकसद से ले गए थे। मौका मिलते ही दोनों आरोपियों ने शुभम पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। शुभम के गले व चेहरे पर गंभीर घाव लगे, लहूलुहान स्थिति में शुभम को मौके से छोड़कर दोनों भाग निकले। एक आरोपी ने शुभम के जीजा को फोन करके कहा कि उसे मारकर नहर के पास फेंक दिए हैं। जाके देख लो। मृतक के जीजा तत्काल सीएसईबी चौकी पहुंचे।
यह भी पढ़ें
CG election 2023: कांग्रेस की 60 सीटों पर दिल्ली में मंथन आज, सूची जल्द
पुलिस को जानकारी दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो शुभम लहूलुहान स्थिति में पड़ा हुआ था। उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मोबाइल के लिए लेनदेन का था विवाद पुलिस को अब तक जानकारी मिली है कि मोबाइल लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था और हत्या करने की नियत से उसे नहर किनारे लेकर गए हैं और उसे चाकू से गोदकर मारा गया है। मृतक अपने दीदी जीजा के साथ रहता था तीन भाई और एक बहन में दूसरे नम्बर का था दो भाई गांव में खेती किसानी करते है कोरबा में यहां आ कर बिजली फिटिंग का काम कर अपने और परिवार को पैसा भेज कर गुजर बसर करता था इस हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया है। सीएसईबी चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि मामले में कुछ संदेहियों को पकड़ा गया है फरार आरोपी की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें
महिला ने ज्वेलरी दुकान का शटर उठाया ही था कि सोने-चांदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए 2 लुटेरे, CCTV में कैद हुई करतूत
परिजन शव लेकर पहुंचे एसपी कार्यालय, किया प्रदर्शन घटना के बाद से परिजनों और बस्तीवासियों में आक्रोश व्याप्त है। आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन शव लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए। सभी आरोपियों की तत्काल पहचान और गिरफ्तारी की मांग की गई। पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। क्षेत्र में चाकूबाजी की दूसरी घटना इस क्षेत्र में चाकूबाजी की यह दूसरी घटना है। इससे पहले गणेश विसर्जन के दौरान डीजे में डांस करने को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने एक की चाकू से हमले कर जान ले ली थी। इस घटना के बाद से ढोढ़ीपारा में रहने वाले लोगों में आक्रोश व्याप्त है। अब दूसरी घटना के बाद लोगों की नाराजगी और बढ़ गई है।
मृतक मूलत: सक्ती के डभरा का रहने वाला मृतक के जीजा दीनदयाल साहू ने बताया कि मृतक 25 वर्षीय शुभम साहू मूलत: सक्ती जिला के डभरा इलाके के चांटीपाली गांव का रहने वाला था और उसके साथ ढोढ़ीपारा बस्ती में रहता था। दोनों बिजली फिटिंग का काम करते थे। रात लगभग 11 बजे काम कर वापस लौटे। उसके बाद वो दवा लेने जाने की बात कहकर निकला था।