scriptएंबुलेंस में गर्भवती महिला की डिलीवरी! अस्पताल पहुंचने के बाद नवजात ने तोड़ा दम, 2 दिन में 4 की मौत | Korba News: Newborn of protected tribe Korwa dies in Medical College Hospital | Patrika News
कोरबा

एंबुलेंस में गर्भवती महिला की डिलीवरी! अस्पताल पहुंचने के बाद नवजात ने तोड़ा दम, 2 दिन में 4 की मौत

CG News: कोरबा में महतारी एक्सप्रेस में एक नवजात की मौत हो गई। दरअसल, इमरजेंसी केस के दौरान ड्राइवर ने गाड़ी में ही महिला की डिलीवरी करा दी, लेकिन नवजात को सांस लेने में दिक्कत आने लगी।

कोरबाNov 27, 2024 / 02:55 pm

Khyati Parihar

Korba News
Korba News: कोरबा मेडिकल कॉलेज में संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा के एक शिशु की मौत हो गई। दो दिन के भीतर मौत की यह चौथी घटना है। इसमें तीन शिशु और एक प्रसव पीड़ित महिला शामिल है। घटना ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। मौत क्यों और किस परिस्थिति में हुई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। दो दिन के भीतर जिले में तीन नवजात और एक प्रसव पीड़ित महिला की मौत से स्वास्थ्य अमला सवालों के घेरे में है। ग्रामीण क्षेत्रों में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुलकर सामने आ गई है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इलाज प्रक्रिया में भी प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं।
नया मामला विकासखंड कोरबा अंतर्गत अजगरबहार क्षेत्र से सामने आया है। ग्राम कदमझरिया में रहने वाली पहाड़ी कोरवा महिला गुरुवती को प्रसव पीड़ा होने पर 24 नवंबर की शाम अजगरबहार के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था। स्थिति गंभीर होने पर रात लगभग 3 बजे महतारी एक्सप्रेस को सूचना मिली। कॉलर ने गर्भवती महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराने के लिए संपर्क किया था। यहां से गर्भवती महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था।
यह भी पढ़ें

Bilaspur News: टीका लगने के बाद दो नवजात की मौत, पिता बोले – बेटे का हाथ, मुंह व पैर नीला पड़ गया था फिर… जानिए

रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा हुई और उसने शिशु को जन्म दिया। पैदा होने के बाद शिशु नहीं रोया तब एंबुलेंस चालक सह ईएमटी (इमरजेंसी टेक्निकल स्टाफ) ने बच्चे के पैर में उंगली से मारा और परिवार को भी धीरे-धीरे उंगली से पैर में मारने के लिए कहा। प्रसव स्थल से एंबुलेंस आगे बढ़ी तो बच्चे के रोने की आवाज आई। 25 नवंबर की सुबह बच्चा-जच्चा को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया। देर रात इलाज के दौरान शिशु की मौत हो गई। घटना कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन इस मामले ने लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।

एक दिन पहले हुई थी महिला और उसके जुड़वा बच्चों की मौत

एक दिन पहले करतला के ग्राम जोगीपाली की रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कांति राठिया और उसके जुड़वा बच्चों की मौत हो गई थी। उसने समय से पहले दोनों बच्चों को जन्म दिया था।

शाम 5 बजे के बाद अजगरबहार में नहीं रहते डॉक्टर

बताया जाता है कि अजगरबहार के सरकारी अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए एक डॉक्टर और स्टॉफ नर्स की भर्ती की गई है। डॉक्टर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहते हैं। इसके बाद लौट जाते हैं। शाम से देर रात और अगले दिन सुबह तक डिलिवरी के लिए आने वाली महिलाओं की देखरेख नर्स करती है। नर्स की मदद से ही प्रसव कराया जाता है। स्थिति गंभीर होने पर गर्भवती महिला को रेफर कर दिया जाता है। संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा महिला को जब प्रसव के लिए अजगरबहार अस्पताल पहुंचाया गया था तब वहां डॉक्टर नहीं थे। नर्स ने प्रारंभिक तौर पर देखरेख की और उसे लगा कि मामला गंभीर है तो नर्स ने रेफर कर दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित अधिकांश सरकारी अस्पतालों का हाल बुरा है।

Hindi News / Korba / एंबुलेंस में गर्भवती महिला की डिलीवरी! अस्पताल पहुंचने के बाद नवजात ने तोड़ा दम, 2 दिन में 4 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो