bell-icon-header
कोरबा

CG Coal India: अक्टूबर की पहली तारीख को कोल इंडिया दे सकता है बोनस, इस साल 10 हजार करोड़ का हुआ लाभ

CG Coal India: कोरबा जिले के दशहरा में कोयला कर्मियों को मिलने वाले बोनस की चर्चा कोल इंडिया इस माह की आखिरी तिथि या अक्टूबर की पहली तारीख को कर सकता है। यह चर्चा नई दिल्ली में होने की संभावना है।

कोरबाSep 12, 2024 / 01:59 pm

Shradha Jaiswal

CG Coal India: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दशहरा में कोयला कर्मियों को मिलने वाले बोनस की सुगबुगाहट कोल इंडिया में शुरू हो गई है। इस माह की आखिरी तिथि या अक्टूबर की पहली तारीख को कोल इंडिया का प्रबंधन कर्मचारियों के बोनस को लेकर चर्चा कर सकता है। यह चर्चा नई दिल्ली में होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

CG Coal Mines: बहुत बड़ी खबर – यहां 3 दिन में खत्म हो जाएगा कोयला, कई राज्य डूब सकते हैं अँधेरे में

CG Coal India: 10 हजार करोड़ रुपए का हुआ लाभ

CG Coal India: इस बार कोयला कर्मचारियों को मिलने वाली बोनस को लेकर कामगारों के बीच काफी उमीदें हैं। इसके पीछे बड़ा कारण वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोल इंडिया का लाभ है। बताया जाता है कि पिछले वित्तीय वर्ष में कोल इंडिया को 10 हजार करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। श्रमिक संगठनों को उमीद है कि लाभ होने से प्रबंधन के साथ टेबल पर बातचीत करना तार्किक होगा। इस बार प्रबंधन पर पिछले साल की तुलना में बोनस के लिए ज्यादा दबाव बनाया जा सकेगा।
गौरतलब है कि कोल इंडिया (Coal India) में काम करने वाले कर्मचारियों को पिछले साल दशहरा में अधिकतम 85 हजार रुपए तक का बोनस मिला था। कोल इंडिया में लगभग ढाई लाख कर्मचारियों को इस साल बोनस मिलने की उमीद है। हालांकि उमीद है कि इसमें कई सेवानिवृत्त कर्मचारी भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में कोयला खदानों में कार्य किया था।

Hindi News / Korba / CG Coal India: अक्टूबर की पहली तारीख को कोल इंडिया दे सकता है बोनस, इस साल 10 हजार करोड़ का हुआ लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.