यह भी पढ़ें
CG Coal Mines: बहुत बड़ी खबर – यहां 3 दिन में खत्म हो जाएगा कोयला, कई राज्य डूब सकते हैं अँधेरे में
CG Coal India: 10 हजार करोड़ रुपए का हुआ लाभ
CG Coal India: इस बार कोयला कर्मचारियों को मिलने वाली बोनस को लेकर कामगारों के बीच काफी उमीदें हैं। इसके पीछे बड़ा कारण वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोल इंडिया का लाभ है। बताया जाता है कि पिछले वित्तीय वर्ष में कोल इंडिया को 10 हजार करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। श्रमिक संगठनों को उमीद है कि लाभ होने से प्रबंधन के साथ टेबल पर बातचीत करना तार्किक होगा। इस बार प्रबंधन पर पिछले साल की तुलना में बोनस के लिए ज्यादा दबाव बनाया जा सकेगा। गौरतलब है कि कोल इंडिया (Coal India) में काम करने वाले कर्मचारियों को पिछले साल दशहरा में अधिकतम 85 हजार रुपए तक का बोनस मिला था। कोल इंडिया में लगभग ढाई लाख कर्मचारियों को इस साल बोनस मिलने की उमीद है। हालांकि उमीद है कि इसमें कई सेवानिवृत्त कर्मचारी भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में कोयला खदानों में कार्य किया था।