पुलिस की ओर से बताया गया है कि अलग-अलग थाना और चौकी क्षेत्रों में खड़ी 853 दोपहिया गाड़ियों की नीलामी की गई है। इन्हें खरीदने के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। अलग-अलग डिवीजन में स्थित थानों में नीलामी की यह प्रक्रिया अलग-अलग तिथि में संपन्न हुई। इस दौरान राजस्व विभाग के अधिकारी भी शामिल थे।
CG News: सबसे ज्यादा वाहन कबाड़ियों ने खरीदा
इधर बोली लगाकर कबाड़ गाड़ियों को खरीदने के बाद इसे उठाने की
कार्यवाही भी शुरू हो गई है। शुक्रवार को अलग-अलग थानों से कबाडियों ने अपना माल उठाया। मानिकपुर चौकी के सामने ट्रक लगाकर कबाड़ी ने अपना खरीदा गया सामान उठाया। आने वाले दिनों में हर थाना और चौकी से कबाड़ी अपना सामान उठाएंगे। नीलामी की प्रक्रिया में सबसे अधिक रूचि कबाड़ियों ने ही निभाई है। उन्होंने अलग-अलग थाना और चौकी क्षेत्र में आयोजित बोलियों में शामिल होकर वाहनों को खरीदा है।
उठाने की कार्यवाही हुई शुरू
इन्हें ट्रक पर लोड कर ले जा रहे हैं।
मानिकपुर में लोडिंग कर रहे एक कबाड़ी ने बताया कि इसमें से अधिकांश गाड़ियां प्लांट में भेज दी जाएंगीं। जबकि गाड़ियों के अच्छे पार्ट्स, टंकी, पहिया, रिंग, चैन आदि की बिक्री जरूरतमंद लोगों को स्थानीय स्तर से ही की जाएगी।
अलग-अलग थानों और चौकी में वर्षों से रखी 853 वाहनों को पुलिस ने नीलाम कर दिया है। इनकी बिक्री से एक तरफ जहां थानों में जगह साफ हुआ है वहीं दूसरी ओर इससे सरकारी खजाने में आय बढ़ी है। 31 लाख 14 हजार रुपए जमा किए गए।