scriptCG News: हसदेव नदी में डूबे इंजीनियर की 9 दिन बाद मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी | CG News: Dead body of engineer drowned in Hasdev | Patrika News
कोरबा

CG News: हसदेव नदी में डूबे इंजीनियर की 9 दिन बाद मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

CG News: कोरबा जिले में उरगा के चिचोली गांव के समीप पिकनिक मनाने के दौरान एक युवा इंजीनियर हसदेव नदी में डूब गया था। 9 दिन बाद खोजबीन के दौरान उनका शव मिला।

कोरबाDec 08, 2024 / 11:08 am

Shradha Jaiswal

death

death

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उरगा के चिचोली गांव के समीप पिकनिक मनाने के दौरान एक युवा इंजीनियर हसदेव नदी में डूब गया था। 9 दिन बाद खोजबीन के दौरान उनका शव मिला। मूलत: यूपी के सुल्तानपुर निवासी आदर्श कुमार टेलीकॉम इंजीनियर था। वह कोरबा क्षेत्र में एक टॉवर कंपनी में इंजीनियर था।
यह भी पढ़ें

CG Lightning Death: आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत

9 दिन बाद मिली लाश

CG News: बता दें कि 9 दिन पहले वह अपने दोस्तों के साथ उरगा के चिचोला गांव के पास हसदेव नदी किनारे पिकनिक मनाने गया था। जहां वह दोस्तों के साथ नदी में नहा रहा था। इस दौरान गहराई में जाने से वह डूब गया। दोस्तों ने उसे खोजा लेकिन वह नहीं मिला। नगर सेना की एसडीआरएफ व पुलिस की टीम लापता इंजीनियर की लगातार खोजबीन कर रही थी। 9 दिन बाद शुक्रवार की सुबह लापता इंजीनियर का शव मिला।

Hindi News / Korba / CG News: हसदेव नदी में डूबे इंजीनियर की 9 दिन बाद मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

ट्रेंडिंग वीडियो