CG Fraud News: टॉप-10 टीम लीडर को गिरफ्तार
CG Fraud News: अभी तक इस मामले में पुलिस ने फ़्लोरा मैक्स के टॉप-10 टीम लीडर को गिरफ्तार किया है। इसमें सभी महिलाएं हैं। बताया जाता है कि फ़्लोरा मैक्स का डायरेक्टर
महिलाओं को कार इसलिए दिया था कि वह इससे अलग-अलग क्षेत्रों में घूम सके और लोगों के बीच यह संदेश दे सके कि कंपनी बड़ी है और उनका निवेश सुरक्षित है। कंपनी महिला टीम लीडरों को कार देकर दूसरी महिलाओं के बीच यह ललक पैदा करना चाहती थी कि फ़्लोरा मैक्स से जुड़कर काम करने पर उन्हें भी कार मिल सकता है।
इसके अलावा कंपनी इस कार में अपनी सामान भी बिक्री के लिए
महिला टीम लीडरों के जरिए भेजती थी। ठगी का खुलासा होने के बाद महिला निवेशकों की परेशानी बढ़ गई है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि ठगी के इस घटना से वे कैसे उबरें। कंपनी में निवेश करने वाली ज्यादातर महिलाओं ने अलग-अलग माइक्रो फायनेंस कंपनियों से कर्ज लेकर इसमें निवेश किया है। अब कंपनी पर साजिश रचकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। इसके डायरेक्टर पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस ने कागजों में दर्ज कंपनी के असली डायरेक्टर राजू सिंह, केशियर मयाराम साहू को भी गिरफ्तार कर लिया है।
ये महिलाएं पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस ने फ़्लोरा मैक्स से जुड़ी जिस टॉप-10 टीम लीडरों को गिरफ्तार किया है उसमें संतोषी साहू, सरिता वैष्णव, पूनम मुदलियार, सरोजनी वैष्णव, सरोजनी चंद्रा,गुड़िया सिंह, उमेश्वरी नायडू, हेमबाई यादव, कल्याणी नामदेव और हेमा ताड़िया शामिल हैं।