bell-icon-header
कोरबा

CG Elephants Create Havoc: 48 हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, किसानों के फसलों को रौंदा, ग्रामीणों में फैली दहशत

CG Elephants Create Havoc: छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हाथियों का दल ग्रामीणों का जीना दुश्वार कर दिया है।

कोरबाAug 21, 2024 / 05:45 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Elephants Create Havoc: कोरबा। कटघोरा वनमंडल में 48 हाथियों का दल चार अलग-अलग वन परिक्षेत्रों में विचरण कर रहा है। एक झुंड में चोटिया के पास किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। पैरों से दबाकर कई एकड़ में लगी धान की फसल को रौंद दिया है, इससे किसान चिंतित हैं।
यह भी पढ़ें
CG Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिलासपुर से जाने वाली दो ट्रेनें रद्द, कई के बदले रूट, देखें सूची…

ग्रामीणों ने वन अमले से लगाई गुहार

इधर वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क किया है और कहा है कि जंगल में लोनर हाथी भी मौजूद है इस स्थिति में ग्रामीणों का लोनर हाथी के करीब जाना जोखिम भरा हो सकता है। वन अमले ने ग्रामीणों से कहा है कि वे जंगल जाने से बचें। खासकर उन क्षेत्रों में जहां हाथियों की (CG Elephants Create Havoc) मौजूदगी है और वन विभाग इसे लेकर सतर्कता बरतने के लिए कह रहा है।
वन मंडलाधिकारी कुमार निशांत ने कहा कि कई बार लोग वन विभाग की जानकारी को गंभीरता से नहीं लेते इससे उन्हें नुकसान होता है। कई बार जान तक चली जाती है। कटघोरा वनमंडल के चार वन परिक्षेत्र एतमानगर, पसान, जटगा, केंदई क्षेत्र में हाथियों का दल विचरण कर रहा है।

खेतों में लगे धान हुए बर्बाद

बारिश के दिन में झुंड (CG Elephants Create Havoc) के लिए जंगलों में पर्याप्त मात्रा में चारा-पानी उपलब्ध है इसलिए झुंड रिहायशी इलाकों की तरफ नहीं जा रहा है लेकिन झुंड के आने-जाने से खेतों में लगी धान की फसल को नुकसान पहुंच रहा है।
यह भी पढ़ें

GST Rate Hike: आम आदमी की जेब पर फिर बढ़ा बोझ, घरों में दबे पांव घुसी महंगाई, जानें दूध से लेकर दाल-आटे का भाव..

CG Elephants Create Havoc: वन विभाग ने कहा है कि जिन किसानों की फसल को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है उसकी भरपाई विभाग की ओर से की जाएगी। इसके लिए राजस्व विभाग की टीम सर्वे करेगी। आंकलन कर जैसा रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी उसी आधार पर किसानों को उनकी फसल नुकसान (CG Elephants Create Havoc) की भरपाई की जाएगी।

Hindi News / Korba / CG Elephants Create Havoc: 48 हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, किसानों के फसलों को रौंदा, ग्रामीणों में फैली दहशत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.