आपको बता दें कि माता के दर्शन के लिए मंगलवार दोपहर से ही छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से श्रद्धालु मन्दिर प्रांगण पहुंच कर कतार में लग (Kondagaon News) गए थे। बुधवार की सुबह तक यह कतार लगभग 6-7 किलोमीटर तक लग गई थी। जिसमें 50-60 हजार की संख्या में श्रद्धालु कतार में लग कर माता के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
CG Olympic 2023: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन समारोह आज, CM बघेल समेत ये वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
ये है मंदिर की मान्यता उल्लेखनीय है कि निःसंतान दम्पत्तियों की आस्था हेतु समूचे विश्व में विख्यात लिंगेश्वरी माता शिवलिंग के अवतार में विराजमान है। जो कि कोंडागांव जिला के फरसगांव ब्लाक अंतर्गत ग्राम झाटीबन आलोर के पहाड़ों के बीच एक गुफा में मां लिंगेश्वरी विराजित हैं। वर्षों से चली आ रही परम्परा के अनुसार लिंगेश्वरी माता की गुफा के द्वार साल में केवल एक बार ही (Maa Lingeshwari temple In Kondagaon) खुलते हैं। संतान प्राप्ति की मनोकामना लेकर हर वर्ष हजारों की संख्या में भक्त अलग-अलग राज्यों से दर्शन करने आते हैं। इनमें से अधिकांश दंपती ऐसे होते है जिनकी शादी हुए 10-15 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन अब तक कोई संतान नहीं हुई है। ऐसे दम्पत्ति खास तौर पर संतान की कामना लेकर माता के दर्शन करने आते हैं। यह भी पढ़ें