Kondagaon Bandh: बड़ी संख्या में नगर में तैनात किए गए थे पुलिस के जवान
इस बंद को लोगों का भी समर्थन देखने को मिला समाज के द्वारा स्थानीय चौपाटी मैदान परिसर में आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न समाज के पदाधिकारी व समाज से जुड़े लोग शामिल हुए और इस बंद के समर्थन को लेकर अपनी बातें रखते रहे। वहीं सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के जवान बड़ी संख्या में नगर में तैनात किए गए थे। इस मौके पर बंगाराम सोढ़ी, छोटू यतीम सलाम, धँसराज टंडन, अरविंद नेताम, मनहेर सिंह नेताम, यासीन खान, मन्नाराम नेताम, बुधराम सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
Kondagaon News: केशकाल घाटी में नहीं चलेंगे भारी वाहन, इस वजह से बंद किया गया यहां का मार्ग…
सभा के बाद सौंपा ज्ञापन
राज्यपाल मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के नाम आठ सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को धरना प्रदर्शन करते हुए जिला बंद करवाकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें जिले में आदिवासी समाज की महिलाओं के साथ बाहरी व्यक्तियों के द्वारा फोन एवं अन्य माध्यमों से पहले बहलाकर उनके साथ अनाचार एवं अत्याचार की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।कोंडागांव शांतिप्रिय आदिवासी बहुल क्षेत्र है..
Kondagaon Bandh: वर्तमान में इस प्रकार की पांच घटनाएं घटित हो चुकी हैं इसके विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है समाज उक्त कृत करने वाले एवं उनको पनाह देने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग करता है। कोंडागांव शांतिप्रिय आदिवासी बहुल क्षेत्र है। जहां पर अन्य राज्यों से विभिन्न संप्रदाय के लोगों के प्रवेश करने से यहां की सामाजिक व्यवस्थाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। बस्तर संभाग में स्थानीय भर्ती शत प्रतिशत तत्काल लागू किया जाए भर्ती नहीं होने पर यहां के आदिवासी युवा बेरोजगार हो गए हैं एवं रोजगार की तलाश में युवा-युक्तियों अन्य राज्यो को जा रहे हैं जहां उनके साथ शोषण और अत्याचार हो रहा है।