scriptFraud News: पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर 50 से अधिक युवाओं से ठगी, 24 घंटे के अंदर 3 आरोपी गिरफ्तार… | Fraud News: 3 accused arrested for cheating in the name of police recruitment | Patrika News
कोंडागांव

Fraud News: पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर 50 से अधिक युवाओं से ठगी, 24 घंटे के अंदर 3 आरोपी गिरफ्तार…

Fraud News: आरक्षक पद पर भर्ती के नाम पर 3 आरोपी ने 50 से अधिक युवाओं से ठगी किया, जिसे पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

कोंडागांवNov 23, 2024 / 06:25 pm

Laxmi Vishwakarma

Fraud News
Fraud News: कोंडागांव जिले में इन दिनों आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में बड़े अधिकारियों से सेटिंग कर के आरक्षक पद पर चयन करवाने के नाम पर 50 से अधिक युवाओं से ठगी करने वाले 3 आरोपियों को विश्रामपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Fraud News: 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ठगी का शिकार हुए युवाओं ने थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर कोंडागांव एसपी वाय. अक्षय कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए विशेष टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी हेतु रवाना किया था। परिणामस्वरूप पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी जीवनलाल सोम धमतरी जिले का निवासी है जो कि आरक्षक पद पर चयन करवाने के नाम पर 9 युवाओं से लगभग 45,000 रुपए ले चुका था। साथ ही इसमें बतौर एजेंट मुख्य आरोपी का सहयोग करने वाले 2 युवक उदय शोरी और हेमलाल मरकाम भी गिरफ्तार हुए हैं। शनिवार शाम एडिशनल एसपी के.डी. पटेल ने केशकाल थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर सम्पूर्ण मामले की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: कलेक्टर के नाम पर ठगी की कोशिश, व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, फिर कहा…

आरोपियों से की जा रही है पूछताछ

Fraud News: इस सम्बंध में एएसपी के.डी पटेल ने बताया कि कुछ युवाओं ने एसपी महोदय से शिकायत किया था कि आरक्षक भर्ती में चयन करवाने के नाम पर उनके साथ ठगी की गई है। एसपी महोदय के निर्देश पर तत्काल टीम गठित कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, अभी इस मामले में और भी तथ्यों के खुलासे हो सकते हैं।
मैं युवाओं से अपील करना चाहता हूँ कि आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटलाइज है। इसमें सब कुछ पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की सेटिंग अथवा अप्रोच की गुंजाइश नहीं है। इसलिए यदि कोई भी नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे मांगे तो न देवें, तत्काल पुलिस से शिकायत करें।

Hindi News / Kondagaon / Fraud News: पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर 50 से अधिक युवाओं से ठगी, 24 घंटे के अंदर 3 आरोपी गिरफ्तार…

ट्रेंडिंग वीडियो