यह भी पढ़ें: CG Paddy Procurement: धान खरीदी केन्द्रों में बारदानों की कमी, 26 रुपए में खरीदने को किसान मजबूर वक्ताओं ने आगे कहा कि,भाजपा ने चुनाव पूर्व कहा था कि,प्रत्येक तीन पंचायतो मे धान खरीदी केंद्र खोली जाएगी प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन मे धान क़े समर्थन मूल्य की राशि दी जाएगी 3100 रुपए धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल की दर से एक मुश्त देने की बात कही थी परन्तु उनकी वादें उनकी घोषणाएँ केवल लोक लुभावने बनकर रह गयी आज किसानों को भारी तकलीफ हो रही है।