bell-icon-header
कोंडागांव

पांच दिवसीय धरने पर बैठे संविदा कर्मचारी, कहा- मांगे पूरी नहीं हुई तो बदल जाएगी सरकार, देखें Video

Contract workers sitting on strike: छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले स्थानीय डीएनके मैदान में संविदा कर्मचारी(Contract workers) सोमवार से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पांच दिवसीय निश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं।

कोंडागांवJan 16, 2023 / 04:17 pm

CG Desk

पांच दिवसीय धरने पर बैठे संविदा कर्मचारी

Contract workers sitting on strike: छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले स्थानीय डीएनके मैदान में संविदा कर्मचारी(Contract workers) सोमवार से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पांच दिवसीय निश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं।

संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि, जब सरकार बनने के बाद वादा पूरा ही नहीं करना था तो अपने घोषणापत्र में हमारी मांगों को क्यो रखा। जो गलती पूर्वर्ती रमन सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान किया था अब वही गलती भूपेश सरकार भी हम संविदा कर्मचारियों(Contract workers) की अनदेखी कर कर रही है। यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो जो फैसला जनता ने रमन सरकार को सुनाया, ठीक वही फैसला अब भूपेश सरकार भी सुनने को तैयार रहे।


यह भी पढ़ें: Patrika Talk show : बस्तर में आदिवासी संस्कृति को बचाने धर्मांतरण पर लगाम जरूरी, यह मुद्दा भी उठाया

 

संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारी मांग नियमितीकरण(Contract workers) की है, जो आज से नहीं वर्षों से है। हमारी मांगों पर किसी भी सरकार ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया। केवल आश्वासन के भरोसे हम चल रहे हैं, लेकिन अब हमारी यह निश्चित कालीन प्रदर्शन यदि अनिश्चितकालीन में बदल गई तो सरकार बदलनी तय हो जाएगी।

Hindi News / Kondagaon / पांच दिवसीय धरने पर बैठे संविदा कर्मचारी, कहा- मांगे पूरी नहीं हुई तो बदल जाएगी सरकार, देखें Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.