यह भी पढ़ें
Nagarnar Steel Plant: एनएमडीसी ने रचा इतिहास, पहले ही साल में 50 फीसदी से ज्यादा हॉट मेटल का किया उत्पादन
Chhattisgarh News: अन्य आरोपियों के नाम का खुलासा
जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम संतुराम विश्वकर्मा पिता ढेड़राम विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम छोटे ठेमली का रहने वाला बताया। उक्त कार्यवाही में नरेश साहु थाना प्रभारी, सुरेन्द्र बघेल, कृष्ण कुमार सोनवानी, संतोष एक्का, भुनेश्वर मरकाम, बासु मरकाम, लक्ष्मीनारयण सोरी, सोमनाथ मण्डावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।आरोपी के पास से ये सामान हुए बरामद
आरोपी के पास से यह सामान बरामद हुए एक नग भरमार बंदूक, एक नग इलेक्ट्रानिक कटर मशीन, एक नग वेल्डिंग मशीन, एक नग ड्रिल मशीन, चार नग बैरल, एक नग बारूद भरने का लोहे का राड, एक नग लोहे का हथौड़ा, दो नग बसूला, दो नग लोहे का बिधंना, दो नग लोहे का चिमटा एवं अन्य बंदूक बनाने का उपकरण बरामद किया गया है। मौके पर जप्त किया। यह भी पढ़ें